Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में 8 जनवरी तक मौसम का अलर्ट , मनाली में भारी बर्फबारी से  फंसे सैकड़ों पर्यटक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में 8 जनवरी तक मौसम का अलर्ट , मनाली में भारी बर्फबारी से  फंसे सैकड़ों पर्यटक

नई दिल्ली । मौसम ने एक बार फिर से बुधवार सुबह दिल्ली एनसीआर के लोगों को एक सुहाने मौसम का एहसास करवाया । सुबह के सत्र में दिल्ली - एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में जहां कुछ देर बारिश हुई है , वहीं कई जगह अभी भी काले बादल छाए हुए हैं । इस सबसे इतर मौसम विभाग ने आगामी दो दिन और यानी कि 8 जनवरी तक के लिए बारिश की आशंका देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है । इतना ही नहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने भी लोगों को परेशानी में डाल दिया है । देश के पहाड़ी राज्यों में जोरदार बर्फबारी हो रही है । इस बीच नए साल के जश्न के लिए मनाली गए सैकड़ों पर्यटक भारी बर्फबारी के चलते अब वहां फंस गए हैं । 

बारिश रहेगी अगले दो दिन तक जारी

मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिन लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा । दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हो सकती है और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं । राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में ओले पड़ने का भी अनुमान है । पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुई बारिश से शहर में ठंड की स्थिति में सुधार हुआ है । 

उत्तर भारत के कई राज्यों में आफत

जहां एक ओर देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है , वहीं उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में बारिश का क्रम जारी है । राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में रुक-रुककर बारिश हो रही है ।  मौसम विभाग ने दिल्ली में 8 जनवरी तक बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है । वहीं, उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी बारिश का अनुमान जताया है । 

उत्तराखंड में 5 फुट तक बर्फबारी


देवभूमि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है । बदरीनाथ मंदिर के आस-पास 5 फुट मोटी बर्फ की चादर जम गई है , जबकि कुछ ऐसा ही हाल केदारनाथ धाम का भी है । मौसम विभाग ने राज्य के चमोली, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है । इसे देखते हुए विभाग ने पहाड़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है । गांगोत्री नेशनल हाइवे सुख्खी से आगे बंद हो गया है जबकि पाइप लाइन जमने लगी है । हालांकि औली में बर्फबारी से पर्यटक खुश हो गए हैं । पर्यटक जमकर बर्फबारी के आनंद उठाने औली पहुच रहे हैं कोई रोपवे से तो कोई पैदल ही औली की ऊंचाई वाली जगह पर पहुच रहे हैं । 

हिमाचल में फंसे सैंकड़ों पर्यटक

हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बर्फबारी के कारण सैंकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं । प्रशासन द्वारा सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है । सोलंगनाला में भी भारी बर्फबारी के बीच सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं । यहां पर दोपहर 1 बजे से भारी बर्फबारी हो रही है, बर्फबारी की वजह से पर्यटकों की गाड़ियां जहां-तहां फंसी हैं । हिमपात के बीच फंसे पर्यटक मदद की गुहार लगा रहे हैं । तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है । सोलंग नाला मनाली से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर है ।

कश्मीर घाटी में सफेद चादर , नेशनल हाइवे बंद

इसेस इतर , कश्मीर घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है । श्रीनगर गुलमर्ग समेत कई शहरों में कई इंच बर्फ जमा हो गई है । लगातार बर्फबारी के चलते श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद हो गया है । साथ ही इस बर्फबारी का असर श्रीनगर एयरपोर्ट की उड़ानों पर भी पड़ा है । मौसम विभाग ने अगले दो दिन यही हालात बने रहने की आशंका जताई है । घाटी में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है । कुछ इलाकों में हिमस्खलन की आशंका जताई गई है । 

 

Todays Beets: