Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बंगाल - शपथ दिलाते ही राज्यपाल की ममता को नसीहत , नाराज सीएम बोली - चुनाव आयोग के पास था प्रशासन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बंगाल - शपथ दिलाते ही राज्यपाल की ममता को नसीहत , नाराज सीएम बोली - चुनाव आयोग के पास था प्रशासन

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में पिछले पांच सालों में राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच जारी गतिरोध की एक बानगी फिर से बुधवार सुबह ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नजर आई । शपथ लेने के बाद मीडिया के सामने आई ममता बनर्जी को जीत की बधाई देते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दीदी को अपनी छोटी बहन कहते हुए उन्हें नसीहत भी दे डाली । हालांकि अमूमन ऐसा कहीं नजर नहीं आता है, लेकिन राज्यपाल ने दीदी को हिदायत देते हुए कहा कि पिछले दिनों जिस तरह की हिंसा राज्य में हो रही है, वह ठीक नहीं है । लोकतंत्र में यह सब ठीक नहीं है । उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि ममता बनर्जी संविधान के तहत काम करेंगी । वहीं ममता बनर्जी ने भी काउंटर करते हुए चुनाव आयोग द्वारा लिए गए फैसलों को बदलने की बात कही । उन्होंने कहा कि मैंने आज ही शपथ ली है । पिछले कुछ समय से चुनाव आयोग के हाथ में प्रशासन था । 


अमूमन ऐसा देखा जाता है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्यपाल की ओर से नई सरकार को बधाई दी जाती है , लेकिन इस बार बंगाल के राज्यपाल ने ममता को बधाई देने के साथ ही मीडिया के सामने उन्हें नसीहत दे डाली । पिछले दिनों बंगाल के कुछ हिस्सों में हुई राजनीतिक हिंसा को आधार बनाते हुए धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र में यह सब ठीक नहीं है । राज्य में कानून व्यवस्था का राज होना चाहिए । 

उनके इन बोल को सुनकर ममता के चेहरे के भाव बदल गए । उन्होंने माइक हाथ में लेते हुए कहा कि मैं आज ही मुख्यमंत्री बनी हूं । अब से पहले चुनाव आयोग के हाथ में सारा प्रशासन था । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पिछले कुछ समय में कई अफसरों को बदल दिया था , लेकिन मैं एक बार फिर से उन अफसरों को उनके पूर्व के पदों पर नियुक्त करूंगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि हम जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण पाएंगे । 

Todays Beets: