Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चुनाव LIVE - बंगाल की 30 सीटों पर मतदान शुरू , हिंसा - आरोप - प्रत्यारोप जारी , EC से EVM में गड़बड़ी की शिकायत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चुनाव LIVE - बंगाल की 30 सीटों पर मतदान शुरू , हिंसा - आरोप - प्रत्यारोप जारी , EC से EVM में गड़बड़ी की शिकायत

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के चुनाव के तहत गुरुवार सुबह से मतदान शुरू है । दूसरे चरण में जहां बंगाल की 30 सीटों पर मतदान हो रहा है , वहीं असम की 39 सीटों पर वोटिंग जारी है । इस सबके बीच सियासी दलों का आरोप प्रत्यारोप के साथ छिटपुट हिंसा का दौर भी जारी है । टीएमसी ने इस दौरान भाजपा नेता भारती घोष पर आरोप लगाया है कि वह वोटरों को पैसे देकर मतदान करवा रही हैं । वहीं टीएमसी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने कुछ बूथ पर बूथ कैप्चरिंग करने की साजिश रची , जिसमें उनकी मदद अर्धसैनिक बल भी कर रही है । बंगाल में कुछ जगहों पर मतदान के दौरान भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच छिटपुट हिंसा की भी खबरें आ रही हैं । इस बीच सुबह 10 बजे तक बंगाल में करीब 20 फीसदी मतदान हो गया है तो असम में 15 फीसदी मतदान हुआ है ।

EVM में गड़बड़ी की शिकायत

बंगाल में चुनावों को लेकर टीएमसी आरोप लगाती नजर आ रही है । टीएमसी ने बूथ में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की कई शिकायतें की है । टीएमसी ने दर्जनों ऐसी शिकायतों का एक चार्ट बनाते हुए चुनाव आयोग का रुख किया है । हालांकि पहले दौर में भी टीएमसी ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था । भाजपा ने कहा कि चुनाव हारते देख अब टीएमसी ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है ।

बंगाल की डेबरा सीट पर हंगामा

बता दें कि बंगाल और असम के विधानसभा चुनावों में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है । इसी क्रम में बंगाल के डेबरा में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई । पहले भाजपा ने बूथ एजेंट को टीएमसी द्वारा धमकाने का आरोप लगाया , लेकिन बाद में टीएमसी ने भाजपा नेता भारती घोष को वोटरों को पैसे देने का आरोप लगाया । 

 


पश्चिम मेदिनापुर में बवाल , भाजपा नेता हिरासत में 

इस सबके बीच पश्चिम मेदिनापुर में जमकर हंगामा हुआ है । पश्चिम मेदिनीपुर में बवाल मचा हुआ है भाजपा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम मेदिनीपुर के केशपुर में उसके पोलिंग एजेंट पर हमला कर दिया है। पोलिंग एजेंट को अस्पताल ले जाया गया। भाजपा नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ की गई। वहीं पुलिस ने डेबरा के भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में ले लिया। यहां से भाजपा उम्मीदवार भारती घोष ने टीएमसी पर नवापारा में उनके पोलिंग एजेंट को बूथ पर जाने से रोकने का आरोप लगाया। बता दें कि सूबे के चार जिलों की कुल 30 सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। इनमें पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं। कोरोना संबंधित नियमों का पालन करते हुए चुनाव हो रहे हैं। मतदान के समय भी बढाया गया है। 

मतदान से पहले टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या

बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहले पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सत्तारूढ़ टीएमसी के एक कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। तृणमूल ने भाजपा पर पार्टी कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। गौरतलब है कि दूसरे चरण में आज पश्चिम मेदिनीपुर सहित कई जिलों में 30 सीटों पर सुबह से ही मतदान हो रहा है। 

असम की 39 सीटों पर भी मतदान जारी

इसके साथ ही असम विधानसभा चुनाव (Assam Chunav-2021 Voting) के दूसरे चरण की 39 सीटों पर वोटिंग जारी है। राज्य की जिन 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें 26 महिलाओं सहित 345 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण में असम की कुल 126 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर 27 मार्च को मतदान हो चुका है। राज्य में अंतिम चरण का चुनाव छह अप्रैल को होगा और दो मई को नतीजे आएंगे। राज्य में कड़ा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में असोम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) भी शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस के गठबंधन में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, आंचलिक गण मार्चा (AGM) और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (BPF) शामिल हैं।

 

Todays Beets: