Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बंगाल चुनाव नतीजे सुबह 9.00 बजे - नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी 1497 वोट से पीछे , भाजपा - TMC में कांटे की टक्कर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बंगाल चुनाव नतीजे सुबह 9.00 बजे - नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी 1497 वोट से पीछे , भाजपा - TMC में कांटे की टक्कर

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए रविवार सुबह से मतगणना शुरू हो गई है । शुरुआती रूझानों में ही भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है । वहीं बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि ममता बनर्जी ने इस बार जिस नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा है , वह इस सीट पर टीएमसी छोड़कर भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं । हालांकि पहले भी इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि ममता बनर्जी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ सकता है । खुद सुवेंदु अधिकारी ने ममता को बड़े नंबर से हराने का दावा किया था । 

 भले ही इस समय देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर मतगणना जारी हो , लेकिन देश का पूरा ध्यान बंगाल पर लगा हुआ है , जहां ममता बनर्जी को भाजपा कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है । नंदीग्राम सीट पर भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के ममता को पछाड़ने की खबरों पर टीएमसी का बयान सामने आया है , जिसमें पार्टी नेता शाकिर अली ने कहा कि नंदीग्राम में ममता दीदी की ही जीत होगी , और राज्य में टीएमसी ही सरकार बनाएगी ।  राज्य में सुबह 9 बजे तक के प्रारंभिक रूझानों के अनुसार कुछ ऐसा है राज्य का हाल...

- सुबह 9 बजे तक आए रुझानों के अनुसार , 190 सीटों पर अभी तक भाजपा 93 , टीएमसी 94 , लेफ्ट 2 और अन्य 2 सीटों पर आगे है।

- कोलकाता की टॉलीगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो आगे चल रहे हैं । इस सीट पर राज्य के मंत्री अरूप बिस्वास से है उनका मुकाबला है।

 - चुचुरा सीट से भाजपा की लॉकेट चटर्जी आगे चल रही हैं । 

- डेबरा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस भारती घोष आगे। इस सीट पर 2 आईपीएस के बीच है टक्कर। तृणमूल के प्रत्याशी पूर्व आईपीएस हुमायूं कबीर पीछे।

- हावड़ा की शिवपुर सीट पर तृणमूल प्रत्याशी व पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी आगे।

- कूचबिहार के शीतलकूची सीट पर भाजपा आगे।शीतलकूची में ही फायरिंग की हुई थी घटना। ग्रामीणों की भीड़ के हमले के बाद आत्मरक्षा में सुरक्षाबलों की फायरिंग में चार लोगों की गई थी जान। पुरुलिया जिले की विभिन्न सीटों पर भाजपा आगे।


- बंगाल में पल-पल बदल रहा है आंकड़ा। नंदीग्राम में अब ममता बनर्जी हुई आगे। सुवेंदु अधिकारी दे रहे हैं कड़ी टक्कर। 

- बंगाल में पल-पल बदल रहा है आंकड़ा। शुरुआती रुझानों में टीएमसी 61 और भाजपा 54 सीटों पर आगे। बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल नंदीग्राम और सिंगूर सीट पर भाजपा आगे। दोनों सीट तृणमूल का रहा है गढ़।

- शुरुआती रुझानों में भी टीएमसी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर जारी है। बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में ममता बनर्जी पीछे। भाजपा के सुवेंदु अधिकारी चल रहे हैं आगे।

- बेहला पूर्व सीट पर भाजपा की ओर से अभिनेत्री पायल सरकार आगे।

- हुगली की चुंचुरा सीट से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी आगे। मुस्लिम बहुल मालदा जिले में 4 सीटों पर भाजपा आगे। शुरुआती रुझान में बंगाल की चुनावी लड़ाई में कहीं नहीं दिख रही है कांग्रेस- लेफ्ट व आइएसएफ गठबंधन।

- बंगाल में शुरुआती रुझानों में भाजपा बढ़त बनाई हुई है। सिंगुर सीट पर भाजपा आगे। तृणमूल का गढ़ रहा है सिंगुर। 

-आसनसोल में भाजपा की अग्निमित्रा पाल चल रही है आगे। बांकुरा और मुर्शिदाबाद जिले में भाजपा आगे।

 

Todays Beets: