Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''मैं क्या शिलाजीत की रोटी खाता था'', पहलवानों के आरोपों पर बोले कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण

अंग्वाल न्यूज डेस्क

न्यूज डेस्क । भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों महिला पहलवानों द्वारा शोषण किए जाने के आरोपों का सामना कर रहे हैं । अब तक 7 महिला पहलवानों ने उनपर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है , जिसके चलते उनके ऊपर दिल्ली में मुकदमा भी दर्ज हो गया है । पहलवानों के मंच से इस बार लगातार सियासी बयानबाजी आने के बीच बृजभूषण शरण की भी प्रतिक्रिया सामने आई है । उन्होंने अपने एक बयान में कहा - पहले ये (आरोप लगाने वाले पहलवान) कह रहे थे कि मैंने 100 बच्चों का यौन शोषण किया ।  फिर कहने लगे 1000 बच्चों का हुआ । मैं क्या शिलाजीत की रोटी खाता था?'

पहलवान राजनीति से प्रेरित

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग जंतर-मंतर पर चले जाएं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा । असल में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान राजनीति से प्रेरित हैं । पूरी साजिश कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और पहलवान बजरंग पुनिया ने रची थी ।  हमारे पास एक ऑडियो क्लिप है, जो इसे साबित कर देगी । समय आने पर हम इसे दिल्ली पुलिस को देंगे । उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी ने बिना मामले को समझे पहलवानों का समर्थन किया है जब उन्हें सच्चाई पता चलेगी तो वह भी पछताएंगी । उन्होंने अपने खिलाफ आरोपों को झूठा बताते हुए खिलाड़ियों पर साजिश का आरोप लगाया है कि वे कुश्ती महासंघ पर कब्जा करना चाहते हैं । 


गिरफ्तार हो बृजभूषण शरण सिंह - बोले प्रदर्शनकारी

इससे इतर , जंतर-मंतर पर 9वें दिन भी बैठे पहलवान अब बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । उनका कहना है कि बृजभूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और अब उसकी गिरफ्तारी हो । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा , हुड्डा , टिकैत समेत के बाद सोमवार को पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इन पहलवानों का समर्थन किया । सिद्धू ने विरोध को 'सत्याग्रह' करार देते हुए एक ट्वीट में कहा कि वो दोपहर में जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ शामिल होंगे । 

 

Todays Beets: