Tuesday, June 6, 2023

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

FIR दर्ज हो गई, पहलवानों को सुरक्षा दी गई , सुप्रीम कोर्ट ने मामला बंद करते हुए कहा - और कुछ चाहिए तो हाईकोर्ट के बात रखें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
FIR दर्ज हो गई, पहलवानों को सुरक्षा दी गई , सुप्रीम कोर्ट ने मामला बंद करते हुए कहा - और कुछ चाहिए तो हाईकोर्ट के बात रखें

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण के खिलाफ दायर किए मामले पर सुनवाई करने के बाद इस मामले पर सुनवाई रोक दी है । मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि हम यह मामला यहां बंद कर रहे हैं । अगर आगे कोई शिकायत हो तो उसे मजिस्ट्रेट या हाई कोर्ट के सामने रखा जा सकता है । इससे पहले कोर्ट में मामला दायर होने के बाद बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है । इतना ही नहीं शिकायतकर्ता नाबालिक पहलवान समेत अन्य पहलवानों को भी सुरक्षा मुहैया करवाई गई है । 

विदित हो कि देश की अंतरराष्ट्रीय पदकवीर महिला पहलवानों द्वारा कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं । इस मामले में पहले कोई ठोस कार्रवाई न होने की बात कहते हुए एक बार फिर से पहलवानों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन शुरू किया है । पहलवान जंतर मंतर पर ही अपना डेरा जमाए हुए हैं । बुधवार देर रात तो पुलिस और पहलवानों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर झड़प भी हुई । 

इस सबसे इतर , इस मुद्दे को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी , जिसपर सुनवाई के दौरान भारत सरकार के सॉलीसिजर जनरल ने पीठ को बताया कि कोर्ट ने शिकायतकर्ता को सुरक्षा का निर्देश दिया था । नाबालिग शिकायतकर्ता को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है. सादे कपड़ों में पुलिस वाले सुरक्षा दे रहे हैं, ताकि पहचान उजागर न हो सके. बाकी 6 को खतरा नहीं पाया गया लेकिन उनको भी सुरक्षा दी गई है । 


इस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने कहा कि पहलवान सुनवाई के लिए पहले हाईकोर्ट जाएं । सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि हम भी यही चाहते है कि ठीक से जांच हो । वहीं, पहलवानों की ओर से वकील ने कहा कि पुलिस ने शिकायत लेने में ही 3 घंटे का वक्त लिया । महिला पहलवानों के वकील ने कहा कि FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने बयान रिकॉर्ड करने की जरूरत नहीं समझी थी।

वह बोले - कोर्ट में हलफनामा दायर होने के बाद 6 पीड़ितों को 161 के तहत नोटिस मिला है । आरोपी ब्रजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) टीवी स्टार बन गए हैं । वो लगतार मीडिया में बयान दे रहे हैं । शिकायतकर्ता महिला पहलवानों की पहचान उजागर कर रहा है । 

पहलवानों के वकील ने आगे कहा कि कोर्ट ने कहा था कि याचिकाकर्ताओं की पहचान का नहीं खुलासा होना चाहिए. लेकिन आरोपी लगातार टीवी इंटरव्यू में उनका नाम ले रहे हैं। इस पर एसजी तुषार मेहता ने कहा कि शिकायकर्ता खुद टीवी इंटरव्यू दे रही हैं । एसजी तुषार मेहता ने बुधवार के घटनाक्रम का जिक्र किया और कहा कि दो नेता बेड लेकर वहां पहुंच गए । उसके बाद हुई झड़प में पुलिसकर्मी भी घायल हुए । 

Todays Beets: