Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

योगी आदित्यनाथ हैं देश के CM नंबर -1 , सर्वे में खुलासा कौन है जनता की दूसरे - तीसरी पसंद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योगी आदित्यनाथ हैं देश के CM नंबर -1 , सर्वे में खुलासा कौन है जनता की दूसरे - तीसरी पसंद

न्यूज डेस्क । अगर आपसे पूछा जाए कि देश में इस समय सबसे अच्छा किस राज्य का मुख्यमंत्री हैं तो आप क्या कहेंगे...अब आप भले जो भी कहें लेकिन एक सर्वे में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सर्वोत्तम सीएम हैं । सर्वे में लोगों से उनकी नजर से बेस्ट सीएम के बारे में पूछा गया था, जिसमें से सबसे ज्यादा लोगों ने योगी आदित्यनाथ को पहली पसंद बताया । इस दौरान पहले नंबर पर आए योगी आदित्यनाथ ने दूसरे नंबर पर आने वाले सीएम से दोगुने से ज्यादा मत पाए । इस सर्वे में 30 राज्यों के 1,40,917 लोगों के हिस्सा लेने का दावा किया गया है। 

योगी आदित्यनाथ को 39.1 फीसदी लोगों ने पसंद किया

बता दें कि इंडिया टुडे और सी वोटर ने हाल में इस संबंध में एक सर्वे किया था , जिसके परिणामों का अब खुलासा हुआ है । असल में देश में इस समय केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर 30 राज्यों के लोगों से उनकी नजर में बेस्ट सीएम के बारे में पूछा गया था । इस सर्वे में देश के लोगों से देश के सर्वोत्तम सीएम के बारे में पूछा गया तो जनता की पहली पसंद बनकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सामने आए । सर्वे के मुताबिक 39.1 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम के रूप में चुना ।  

दूसरे नंबर पर आए दिल्ली के सीएम

जहां इस सर्वे में करीबन 40 फीसदी लोगों ने योगी को पहली पसंद बताया तो वहीं 16 प्रतिशत लोगों ने केजरीवाल को दूसरे नंबर पर रखा । हालांकि तीसरे नंबर पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी । इस सर्वे में 7.3 प्रतिशत लोगों की इस सूची में तीसरे स्थान पर जगह दी । 


योगी की लोकप्रियता बढ़ी , केजरीवाल - ममता की घटी

सर्वे के अनुसार, सीएम योगी की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में उनके द्वारा जनता के लिए बनाई गई नीतियों और उनके कामकाज करने के तरीकों के चलते बढ़ी है। वहीं, पिछले साल अगस्त की तुलना में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है । अगस्त 2022 में केजरीवाल 22 प्रतिशत लोगों की पसंद थे । वहीं बात ममत बनर्जी की करें तो पिछले साल की तुलना में उनकी लोकप्रियता में भी 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है ।

2024 लोकसभा चुनावों पर क्या बोल जनता

इस सर्वे में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर भी सवाल पूछा गया था , जिसमें सवाल था कि आज चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी । इस सवाल के जवाब में अधिकांश लोगों ने तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनने की बात कही। सर्वे में सामने आया है कि लोगों ने भाजपा को 284 सीट मिलने की बात कही , जबकि पिछली बार की तुलना में कांग्रेस की स्थिति में भी सुधार होने की बात कही है । कांग्रेस 68 सीटें पाती दिख रही है। शेष दलों के हिस्से 191 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं। सर्वे में भाग लेने वाले 72 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के काम से संतुष्टि जताई और उन्हें ही देश का सबसे पसंदीदा नेता माना ।

Todays Beets: