Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगी सरकार विधानसभा चुनावों से पहले करने वाली है बड़ा ऐलान , सब कुछ है तैयार , कुछ ऐसी है नई रणनीति

अंग्वाल न्यूज डेस्क

योगी सरकार विधानसभा चुनावों से पहले करने वाली है बड़ा ऐलान , सब कुछ है तैयार , कुछ ऐसी है नई रणनीति

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले सुबे की योगी आदित्याथ सरकार एक बड़ी योजना को अमलीजामा पहनाने जा रही है । असल में यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार इस साल दिसंबर तक हेलीकॉप्टर टैक्सी योजना की शुरूआत कर सकती है। यूपी में पर्यटन स्थलों के लिए बनाई गई रणनीति के बाद अब पर्यटकों को इन स्थलों तक पहुंचाने के लिए यह हेलीकॉप्टर टैक्सी योजना कारगर साबित होगी । इसके तहत आगरा समेत देश के कई अहम पर्यटन स्थलों पर हेलीपैड बनाए जा रहे हैं । इस योजना की मदद से देश - विदेश से आने वाले पर्यटक सिर्फ यूपी में ताजमहल या अन्य जगहों को देखने के साथ अब कई पर्यटन स्थलों पर जा सकेंगे। 

पर्यटन विभाग की शुरुआत

बता दें कि यूपी के पर्यटन विभाग ने योग सरकार के कार्यकाल में सुबे में पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना पर काम किया है । इसके तहत यूपी के कई ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों को पर्यटन स्थलों के तौर पर विकसित किया जा रहा है । साथ ही यहां तक पर्यटकों को पहुंचाने की योजना पर भी रणनीतियां बन रही हैं। 

हेलीकॉप्टर टैक्सी जोड़ेगी पर्यटन स्थलों को

असल में पर्यटन विभाग की योजना है कि इस हेलीकॉप्टर टैक्सी की मदद से देश - विदेश से यूपी में आने वाले पर्यटकों को बिना ट्रैफिक में फसाए , कई पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जा सके ।  हेलिकॉप्टर टैक्सी की सेवा इसी साल दिसंबर से शुरू हो सकती है । असल में कोरोना महामारी को देखते हुए लोग भीड़-भाड़ से बचने के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, ऐसे में हेलिकॉप्टर टैक्सी को एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा सकता है ।


आगरा में बन चुका है हेलीपोर्ट

पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आगरा में इस सेवा को शुरू करने के लिए हेलीपोर्ट बनकर तैयार है, वहीं अन्य कई टूरिस्ट प्लेस पर भी हेलीपोर्ट तैयार करने का काम चल रहा है । यह योजना पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर आधारित होगी । जल्द इस काम को लेकर बैठकों का दौर तेज होने वाला है ।

एक दिन में कई जगह घूम सकेंगे

पर्यटन विभाग से जुड़े अफसरों ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा की मदद से अब पर्यटक एक ही दिन में यूपी के कई पर्यटन स्थलों को घूम सकता है । असल में अब तक पर्यटक विशेष तौर परविदेशी लोग आगरा में अच्छी कनेक्टिविटी के कारण ताजमहल देखने के लिए आते हैं, लेकिन वहीं वे खराब कनेक्टिविटी के कारण प्रदेश की अन्य महत्वपूर्ण जगहों को नहीं देख पाते । अब ऐसी विदेशी पर्यटकों के लिए भी यह सेवा काफी लाभकारी होने वाली है ।  

Todays Beets: