Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योशिदे सुगा बने जापान के नए प्रधानमंत्री , कोरोना काल में अर्थव्यवस्था संभालना होगी बड़ी चुनौती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योशिदे सुगा बने जापान के नए प्रधानमंत्री , कोरोना काल में अर्थव्यवस्था संभालना होगी बड़ी चुनौती

नई दिल्ली । जापान ने बुधवार को अपना नया प्रधानमंत्री चुन लिया । बीमार होने के चलते अपने पद से इस्तीफा देने वाले शिंजे आबे के बाद अब  योशिदे जापान के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं । 71 साल के योशिदे सुगा शिंजो आबे के भी करीबी माने जाते हैं । योशिगिदे के आगे कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को संभालना बड़ी चुनौती होगा । हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि वे उन्हीं की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे । उन्हें नेता चुने जाने के लिए अपनी पार्टी के सांसदों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के 534 में से 377 वोट मिले । योशिदे के पीएम चुने जाने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है । 

एलपीडी ने नया नेता चुना था

विदित हो कि जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिदे सुगा को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) का नया नेता चुना गया। उन्होंने प्रधानमंत्री शिंजो आबे की जगह ली, जिन्होंने पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने की घोषणा की थी। सुगा को डायट (संसद) के दोनों सदनों से पार्टी सदस्यों और स्थानीय प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक में चुना गया।


ऐसे चुने गए थे सुगा

बैठक में मौजूद 394 डायट सदस्यों ने वोट डाला। सुगा के अलावा, दो अन्य उम्मीदवारों में पूर्व रक्षा मंत्री शीगेरू इशिबा (63) और एलडीपी के नीति प्रमुख फुमियो किशिदा (63) थे। 70 फीसदी वोट सुगा के पक्ष में रहे। सुगा को 377 वोट हासिल हुए हुए जबकि अन्य दो दावेदारों को 157 वोट हासिल हुए। सुगा और शिंजो आबे का साथ साल 2012 से है। सुगा शिंजो आबे के दाहिना हाथ माने जाते रहे हैं और उनका प्रधानमंत्री बनना लगभग तय ही माना जा रहा था। योशिहिदो सुगा ने कहा कि अब उन्हें आबे की मदद की जरूरत पड़ेगी। सुगा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री आबे के नेतृत्व में कूटनीति शानदार रहा है। मैं उसका मुकाबला नहीं कर सकता।’

 

Todays Beets: