Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल के बयान पर जेटली का पलटवार, कहा- इमरजेंसी लगाने वाले तानाशाह के पोते ने दिखा दिया डीएनए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल के बयान पर जेटली का पलटवार, कहा- इमरजेंसी लगाने वाले तानाशाह के पोते ने दिखा दिया डीएनए

नई दिल्ली। राफेल मुद्दे पर गुरुवार को भी संसद में भारी हंगामा होने के आसार हैं। पीएम मोदी के इंटरव्यू आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनपर और हमलावर हो गए हैं। राहुल गांधी ने इंटरव्यू लेने वाली पत्रकार पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि वे सवाल भी पूछ रही थीं और उसका जवाब भी दे रही थी। राहुल के इस बयान पर इंटरव्यू लेने वाली पत्रकार स्मिता प्रकाश ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि ‘‘उन्हें सबसे पुरानी पार्टी के मुखिया से ऐसी उम्मीद नहीं थी।’’ राहुल गांधी के बयान पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी पलटवार किया है। जेटली ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब देते हुए लिखा, ‘‘एक स्वतंत्र संपादक पर हमला करके इमरजेंसी लगाने वाली तानाशाह के पोते ने अपना असली डीएनए दिखा दिया। अब क्यों छद्म उदारवादी मौन है। मुझे इस मुद्दे पर एडिटर गिल्ड की प्रतिक्रया का इंतजार है।’’

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इंटरव्यू के दौरान पीएम को डरा और घबराया हुआ बताया था। गांधी ने पीएम से सवाल करने वाली पत्रकार स्मिता प्रकाश पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि वे प्रश्न भी पूछ रहीं थीं और जवाब भी दे रहीं थीं। कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आखिर इमरजेंसी लगाने वाली तानाशाह के पोते ने अपना डीएनए दिखा ही दिया। इससे पहले सदन में राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए जेटली ने कहा था साधारण विमानों की कीमत को को हथियार युक्त विमानों की कीमत के साथ तुलना करना मूर्खतापूर्ण है। 


ये भी पढ़ें - LIVE:पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ जारी, जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकी ढेर 3 जवा...

यहां बता दें कि जेटली ने राहुल गांधी के ज्ञान पर तंज करते हुए कहा कि यह तो एक छोटा बच्चा भी बता देगा कि साधारण विमान और हथियारों से लैस विमान की कीमत में अंतर होता है। अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के दौरान भी बिना हथियारों वाले हथियारयुक्त विमानों की कीमत अलग थी।  

Todays Beets: