Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ऑस्ट्रेलिया में आज से मारे जाएंगे 10 हजार ऊंट , वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया में आज से मारे जाएंगे 10 हजार ऊंट , वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया जहां पिछले दिनों अपने जंगलों में आग के चलते खबरों में रहा , वहीं एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया अपने यहां ऊंटों को लेकर खबरों में आ गया है । असल में ऑस्ट्रेलिया ने अपने देश में 10 हजार ऊंटों को मौत के घाट उतारने का फैसला लिया है । अगर हम इन ऊंटों के मारे जाने का कारण आपको बताएंगे तो आप भी चौंक जाएंगे । असल में इन ऊंटों को मारे जाने का कारण ये है कि एक तो इनकी जनसंख्या बढ़ रही है और दूसरा कि ये ज्यादा मात्रा में पानी पीते हैं और इस समय देश में पानी का संकट है ।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पश्चिम में स्थित अनांगु पितजनजातजारा याकुनीजतजारा लैंड्स में इन ऊंटों को मारा जाएगा । साउथ ऑस्ट्रेलियन डिपार्टमेंट फॉर एनवायरॉनमेंट एंड वाटर (DEW) ने कहा यह इसलिए जरूरी है क्योंकि इनकी संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है और इस समय देश में पानी की किल्लत है । ये ऊंट बहुत पानी पीते हैं ।

साउथ ऑस्ट्रेलियन डिपार्टमेंट फॉर एनवायरॉनमेंट एंड वाटर (DEW) के अनुसार , इन ऊंटों को मारने के लिए प्रोफेशनल शूटर्स को बुलाया गया है । ये शूटर्स हेलीकॉप्टर्स पर बैठकर हवा में उड़ते हुए इन ऊंटों को गोली मारेंगे । इन्हें मारने की प्रक्रिया एक हफ्ते तक चलेगी । इसके बाद इनके शवों को अगले दो हफ्तों तक जलाया जाएगा। 


DEW का कहना है कि ये फेरल ऊंट हैं जो 5 किलोमीटर दूर से ही पानी के स्रोत को सूंघ लेते हैं। देश में मौजूद ऊंट जहां भी पानी का स्रोत देखते हैं वहीं पहुंच जाते हैं। तालाबों से लेकर आबादी के बीच पानी के नल से लेकर पानी की टंकियों  के करीब ये ऊंट आ रहे हैं । ऐसे में कई बार लोगों के बीच भगदड़ मची है । कई मौकों पर घबराए बच्चों और महिलाओं के चोटिल होने की खबरें भी आईं हैं। ये ऊंट देश के छोटे-छोटे टुकड़ों में पूरे रेगिस्तान में घूमते रहते हैं । इतना ही नहीं कई बार ये ऊंट तालाबों में ही मर जाते हैं, इससे इंसानों के पीने के पानी में भी प्रदूषण फैलता है । 

संबंधित विभाग के अफसरों का कहना है कि ये ऊंट न सिर्फ हमारे पानी के स्रोतों को खराब करते हैं बल्कि हमारे खाने और संसाधनों को भी बर्बाद कर देते हैं । इससे कन्यापी समुदाय के लोग खतरे में आ गए हैं।

Todays Beets: