Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CAA के खिलाफ 'गठबंधन मोर्चा' बनाने से पहले कांग्रेस समेत विपक्ष को झटका , तीन बड़े दलों ने साथ आने से मना किया 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CAA के खिलाफ

नई दिल्ली । देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शनों का दौर जारी है । इस मुद्दे पर कई विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिश करार दे रहे हैं । हालांकि सीएए के विरोध में विपक्षी दलों की सोमवार को होने वाली एक अहम बैठक से पहले इस मुहिम को बड़ा झटका लगा है । मोदी सरकार के खिलाफ अपनी रणनीति के तहत कांग्रेस (Congress) ने CAA को लेकर समान विरोधी विचारधारा वाली पार्टियों को आमंत्रित किया है , लेकिन अब खबर आ रही है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस , मायावती की बहुजन समाज पार्टी और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना शिरकत नहीं करेंगी । वहीं कांग्रेस सूत्रों की मानें तो उन्हें विश्वास है कि सभी विपक्षी राजनीतिक दल इस बैठक में शामिल होंगे । 

विदित को कि CAA के विरोध को लेकर कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाकर मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोलने की रणनीति बनाई थी । लेकिन सोमवार दोपहर 2 बजे संसद के उपभवन में आयोजित इस बैठक में आने से अंतिम समय में तीन अहम दलों ने मना कर दिया है । कांग्रेस ने सीएए के विरोध और छात्रों के खिलाफ पुलिस की कथित बर्बरता के विरोध में एक साझा मंच के लिए सभी दलों को निमंत्रण भेजा था । लेकिन पहले तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया और बहुजन समाज पार्टी की मायावती ने भी इस बैठक में आने से मना कर दिया है । मायावती ने बैठक में शामिल होने से मना करते हुए ट्वीट के जरिए कहा-  कांग्रेस के नेतृत्व में आज विपक्ष की बुलाई गई बैठक में बीएसपी का शामिल होना, यह राजस्थान में पार्टी के लोगों का मनोबल गिराने वाला होगा । इसलिए बीएसपी इनकी इस बैठक में शामिल नहीं होगी । 

इसके साथ ही मायावती ने कहा कि जैसा कि विदित है कि राजस्थान कांग्रेसी सरकार को बीएसपी द्वारा बाहर से समर्थन दिए जाने पर भी इन्होंने दूसरी बार वहां बीएसपी के विधायकों को तोड़कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है जो यह पूर्णतयाः विश्वासघाती है । इसी क्रम में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से साफ कर दिया गया है कि वह कांग्रेस द्वारा आहूत आज की विपक्षी बैठक में शामिल नहीं होगी । 


विदित हो कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने पहले ही  CAA और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को वापस लेने की मांग की है । सीडब्ल्यूसी के इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करते ही कांग्रेस शासित राज्य इस संकल्प को अपना सकते हैं ।

  

Todays Beets: