Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ED ने अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के ठिकानों समेत कई जगहों पर छापे मारे , उर्वरक घोटाले में हुई कार्यवाही

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ED ने अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के ठिकानों समेत कई जगहों पर छापे मारे , उर्वरक घोटाले में हुई कार्यवाही

जयपुर । राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को लेकर मचा घमासान अभी भी बदस्तूर जारी है । इससे इतर , सीएम अशोक गहलोत के करीबियों पर आयकर विभाग और ईडी का शिकंजा कसा जा रहा है । इस बीच फर्टिलाइजर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों समेत कई जगहों पर छापेमारी की । अग्रसेन गहलोत का नाम फर्टिलाइजर घोटाले में आया था । आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने 2007 से 2009 के बीच किसानों के लिए ली गई उर्वरक को प्राइवेट कंपनियों को दिया गया । इस दौरान केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी और राज्य में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे ।

मिली जानकारी के अनुसार , म्यूरिएट ऑफ पोटाश (एमओपी) निर्यात के लिए प्रतिबंधित है । एमओपी को भारतीय पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) द्वारा आयात किया जाता है और किसानों को रियायती दरों पर वितरित किया जाता है । आरोप है कि 2007-2009 के बीच अग्रसेन गहलोत, (जो आईपीएल के लिए अधिकृत डीलर थे) ने रियायती दरों पर MoP खरीदा और किसानों को वितरित करने के बजाय उन्होंने इसे कुछ कंपनियों को बेच दिया । राजस्व खुफिया निदेशालय ने 2012-13 में इसका खुलासा किया था ।


इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया था कि राजस्थान के तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत के भाई की कंपनी ने कथित रूप से सब्सिडी वाले उर्वरक का निर्यात किया, जो घरेलू उपभोग के लिए था । भाजपा ने कहा था कि अग्रसेन गहलोत की कंपनी ने देश के किसानों के लिए आयात किए जाने वाले उर्वरक, पोटाश के मूरेट का निर्यात किया था । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था, यह सब्सिडी की चोरी का एक स्पष्ट मामला है और यह सब 2007 से 2009 के बीच हुआ, जब कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए केंद्र में सत्ता में थी । उस समय अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे । जिस तरह सस्ती दर पर उर्वरक का निर्यात किया गया था, संदेह उठाता है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हो सकता है।  

Todays Beets: