Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IPL पर मडंराया बड़ा खतरा , क्या विदेशी खिलाड़ियों के बिना सजेगा क्रिकेट का महामंच 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IPL पर मडंराया बड़ा खतरा , क्या विदेशी खिलाड़ियों के बिना सजेगा क्रिकेट का महामंच 

नई दिल्ली । इस बार आईपीएल IPL पर संकट के गहरे बादल गहरा रहे हैं । हालांकि बीसीसीआई BCCI के अध्यक्ष और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगूली ने साफ कर दिया है कि आईपीएल अपने निर्धारित समय पर ही होगा । बावजूद इसके कुछ ऐसा तकनीकी कारण सामने आ रहे हैं , जिसके चलते अभी भी आईपीएल को लेकर संशय जारी है । वहीं ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि क्या इस बार आईपीएल बिना विदेशी खिलाड़ियों के होगा , जिनपर फ्रेंचाइची ने करोड़ों रुपयों का दांव लगाया है । असल में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार ने वीजा पाबंदियां लगा दी हैं । इसके चलते कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं हो पाएगा ।

वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि इस बार आईपीएल को सिर्फ खाली स्टेडियमों में करवाया जाए, ताकि कोरोना वायरस को लेकर जारी डर का माहौल दूर हो सके । लोग टीवी पर ही मैच का प्रसारण देख सकेंगे ।


बता दें कि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल को लेकर इस बार संशय के बादल गहराए हुए हैं । देश दुनिया में कोरोना के कहर के चलते जहां कई देशों ने अपने यहां दूसरे देशों से लोगों के आने पर कड़ी सुरक्षा जांच की व्यवस्था की है , वहीं भारत ने भी विदेशियों के भारत आने को लेकर कुछ सख्त कदम उठाए हैं । भारत सरकार ने वीजा पाबंदियां लगाई हैं , जो 15 अप्रैल तक जारी रहेंगी । इस सब के बीच विदेशी खिलाड़ियों के भारत आने का रास्ता साफ नहीं हो पाएगा । इसका एक कारण यह भी है कि ईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजेनस वीजा की श्रेणी में आते हैं, जिस पर आगामी 15 अप्रैल तक प्रतिबंध है। ऐसे में विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल के बाद ही भारत आ सकेंगे , हालांकि अभी तक खिलाड़ियों की ओर से भी ऐसी कोई बयानबाजी नहीं आई है कि वह कोरोना के कहर के बीच भारत आने को राजी है । 

बहरहाल , आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को मुंबई में इसकी संचालन परिषद की बैठक के दौरान किया जाएगा । ऐसी खबरें आ रही हैं कि आईपीएस के इस सीजन को लेकर सभी फैसले मुंबई में संचालन परिषद की बैठक में किए जाएंगे ।  सरकार के निर्देशों के अनुसार वे 15 अप्रैल तक नहीं आ सकते.’

Todays Beets: