Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

NSA अजीत डोभाल ने शोपियां में लोगों के साथ सड़क पर खड़े होकर खाया खाना , घाटी की स्थिति पर की चर्चा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
NSA अजीत डोभाल ने शोपियां में लोगों के साथ सड़क पर खड़े होकर खाया खाना , घाटी की स्थिति पर की चर्चा

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के अगले दिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार को शोपियां में आम जनता से मिले । इस दौरान की उनकी एक फोटो और वीडियो सामने आया , जिसमें वह सड़क किनारे स्थानीय लोगों के साथ पत्तल में खाना खा रहे हैं । वीडियो में वह स्थानीय लोगों के साथ चर्चा करते नजर आ रहे है । इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां घाटी के अलागवादियों और कथित बुद्धिजीवियों ने इसे सरकार का ढकोसला करार दिया । हालांकि बाद में जानकारी आई कि एनएसए डोभाल जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने गए हैं। इस दौरान वह सड़कों पर स्थानीय लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं। 

 

अजीत डोभाल ने इस दौरान लोगों से बातचीत में कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद अब यह राज्य भी अन्य राज्यों की तरह हो गया है । यहां के लोगों को भी अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिलेगा । उन्होंने कहा कि एक बार अच्छा निजाम आ गया तो सभी परेशानियों का धीरे धीरे खात्मा होगा और ये व्यवस्थाएं ज्यादा समय तक चलेंगी । एक बार व्यवस्था बिगड़ जाए तो उसे तब तक सुधारना उतना आसान नहीं होता जब तक हालात सामान्य न हो जाएं।

सुनें क्या कहा रहे हैं एनएसए डोभाल


उन्होंने कहा कि जिन जिन जगहों पर सरकारी काम काज होता है वहां

बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद बुधवार को एनएसए अजीत डोभाल घाटी के शोपियां में नजर आए । इस दौरान जहां उन्होंने सुरक्षा का जायजा लेते हुए सुरक्षाबलों का जायजा लिया और जवानों से मुलाकात की , वहीं सड़क किनारे मौजूद लोगों से मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की । इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे ही खड़े होकर पत्तल में खाना खाया । 

हालांकि कुछ लोगों ने इसे सरकार का हीलिंग टच करार दिया । उन्होंने कहा कि यह सब दिखाने के लिए जारी की गई वीडियो है, जिसमें कुछ लोगों को खड़ा करके उनके साथ खाना खाने का ढकोसला किया है । 

Todays Beets: