Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - Article 370 पर मोदी सरकार के समर्थन में आए AAP , BSP , AIADMK समेत कई दल , कांग्रेस की मंथन बैठक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - Article 370 पर मोदी सरकार के समर्थन में आए AAP , BSP , AIADMK समेत कई दल , कांग्रेस की मंथन बैठक

नई दिल्ली । नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में दो पुराने वादों को ताबड़तोड़ फैसलों के साथ पूरा कर दिया है। जहां मोदी सरकार ने पहले तीन तलाक बिल को संसद से पास करवाने के बाद एक कानून का रूप दिया। वहीं अब जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस सब के बीच एक बड़ी खबर ये भी है कि मोदी सरकार के इस फैसले का विपक्षी दलों ने भी समर्थन किया है । इसमें जहां बसपा , आम आदमी पार्टी , BJD , AIADMK , जगनमोहन रेड्डी और YSR की पार्टी का समर्थन मिल गया है , वहीं मोदी सरकार के इस रुख के पक्ष में कुछ कांग्रेसी नेता भी हैं, लेकिन अभी उनका कोई बयान नहीं आया है । इस मुद्दे को लेकर यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की मौजूदगी में राहुल गांधी , जयराम रमेश , अहमद पटेल , समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में एक मंथन बैठक हो रही है।

मोदी सरकार की पाकिस्तान पर अप्रत्यक्ष ‘एयर स्ट्राइक’ , J&K में धारा 370 खत्म करने के बाद PAK का शेयर बाजार जमीदोंज

धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले से क्या-क्या होगा बदलाव , जानें एक-एक अहम जानकारी

बता दें कि तीन तलाक बिल पर जहां अप्रत्यक्ष रूप से कई विपक्षी दलों ने वोटिंग के दौरान सदन का वॉकआउट करते हुए मोदी सरकार को फायदा पहुंचाया था , वहीं धारा 370 को जम्मू कश्मीर से हटाए जाने पर बहुजन समाज पार्टी समेत आम आदमी पार्टी , एआईएडीएमके , बीजू जनता दल , जगन मोहन रेड्डी की पार्टी समेत कुछ अन्य दलों ने अपना समर्थन दिए जाने की बात कही है । ऐसा करते हुए इन विपक्षी दलों ने जहां मोदी सरकार के इस फैसले को मजबूती प्रदान की है , वहीं तीन तलाक पर नाराज दिख रही जेडीयू इस मुद्दे पर भी नाराज दिख रही है । हालांकि मोदी सरकार के इस फैसले से शिवसेना ने सबसे पहले खुशी जताते हुए मुंबई में जश्न मनाना शुरू किया ।


इससे इतर , मोदी सरकार के इस फैसले के बाद विपक्षी दलों के रूख को देखते हुए कांग्रेस के आलाकमान नेताओं की एक मंथन बैठक इस समय चल रही है । देश के बड़े मुद्दों पर भाजपा के नजरिए के पक्ष में आते हुए कई कांग्रेसी नेता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं । ऐसे में पार्टी के भीतर कांग्रेस की विचारधारा को लेकर भी विरोधी स्वर समय समय पर उठने लगे हैं, जिसके मद्देनजर इस समय सोनिया गांधी , राहुल गांधी , जयराम रमेश , अहमद पटेल समेत कुछ अन्य दिग्गज कांग्रेसी नेता मंथन बैठक कर रहे हैं।

राज्यसभा LIVE – लद्दाख बिना विधानसभा वाला तो जम्मू कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा , देश में हाई अलर्ट

हालांकि इस मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भाजपा ने सत्ता के नशे में एक झटके के साथ जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया है । उन्होंने कहा , जम्मू कश्मीर जो भारत का सिर हुआ करता था, उसे भाजपा की सरकार ने काट दिया है । जम्मू कश्मीर के तीन हिस्सों को धारा 370 बांधे हुई थी , लेकिन भाजपा ने सब खत्म कर दिया ।   

राज्यसभा LIVE - जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश, अब केंद्र शासित प्रदेश होगा J&K , राष्ट्रपति की मंजूरी

Todays Beets: