Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान : टेरर फंडिंग मामले में हाफिज सईद दोषी करार , गुंजरावाला कोर्ट ने केस PAK के गुजरात में शिफ्ट किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान : टेरर फंडिंग मामले में हाफिज सईद दोषी करार , गुंजरावाला कोर्ट ने केस PAK के गुजरात में शिफ्ट किया

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को बुधवार  दोपहर टेरर फंडिंग मामले में गुंजरावाल कोर्ट ने दोषी करार दिया है । 17 जुलाई को हाफिज सईद को गुंजरावाला से गिरफ्तार किया गया था,  जिसके बाद हाफिज सईद को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था ।  इसके बाद 24 जुलाई को कोर्ट ने हाफिज सईद के रिमांड की अवधि को 14 दिन तक बढ़ा दिया था । पाकिस्तान मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार , कोर्ट ने हाफिज सईद को आतंकवाद रोधी कानून के तहत दोषी करार दिया है । इतना ही नहीं अब हाफिज सई के इस मामले को अब पाकिस्तान के गुजरात में शिफ्ट कर दिया गया है । पाकिस्तान ने यह कदम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए उस पर पड़े अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद उठाया है।

बता दें कि पाकिस्तान के काउंटर टेरेरिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने 24 जुलाई को इस मामले में हाफिज का चालान फाइल किया था । इसके साथ ही सीटीडी ने 7 अगस्त तक चार्जशीट फाइल करने का निर्देश दिया था । 17 जुलाई को हाफिज सईद को पाकिस्‍तान में पंजाब के काउंटर टेररिज्‍म डिपार्टमेंट ने लाहौर से गुंजरावाला जाते0 समय गिरफ्तार किया था । 


इतना ही नहीं पंजाब के सीटीडी ने आतंकी वित्तपोषण के मामले में सईद और उसके 12 अन्य सहयोगियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए थे । आरोप लगाया गया है कि पांच ट्रस्ट के माध्यम से ये आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया करा रहे थे। सीटीडी ने कहा था कि उसने आतंकवाद रोधी कानून के तहत प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत के खिलाफ लाहौर, गुजरांवाला और मुलतान में मामले दर्ज कराए हैं। 

विदित हो कि आतंकी वित्त पोषण पर नजर रखने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने धनशोधन और आतंकी वित्तपोषण के मामले में पाकिस्तान को 'ग्रे' सूची में डाला हुआ है और उसे इसमें सुधार के लिए अक्टूबर तक की डेडलाइन दी है। इस सब के बीच आतंकी हाफिज सईद को टेरर फंडिंग मामले में दोषी करार दिया जाना, पाकिस्तान का दबाव में कार्रवाई करने के संकेत दे रहा है।

Todays Beets: