Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - शक्तिशाली नए भारत के लिए पोषित और स्वस्थ बचपन जरूरी है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी LIVE - शक्तिशाली नए भारत के लिए पोषित और स्वस्थ बचपन जरूरी है

नई दिल्‍ली । पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को वृंदावन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अक्षय पात्र फाउंडेशन के मिड-डे मील कार्यक्रम में स्‍कूली बच्‍चों को खाना खिलाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात करने के बाद एक सभा में कहा कि केंद्र सरकार ने बचपन के आस-पास मजबूत सुरक्षा का घेरा बनाने का प्रयास किया है। इस सुरक्षा के तीन पहलू हैं, खानपान, टीकाकरण और स्वच्छता । जिस प्रकार मजबूत इमारत के लिए नींव का ठोस होना जरूरी है, उसी प्रकार शक्तिशाली नए भारत के लिए पोषित और स्वस्थ बचपन जरूरी है। पोषकता के साथ, अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन बच्चों को मिले ये सुनिश्चित किया जा रहा है।

बता दें कि अक्षय पात्र फाउंडेशन के मिड-डे मील कार्यक्रम के तहत 3 अरबवीं थाली परोसे जाने के मौके पर पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों को खाना खिलाने का काम किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- सेवा और समर्पण किसी सम्‍मान के लिए नहीं होते हैं. 1500 बच्‍चों से शुरू हुआ अक्षय पात्र का अभियान आज 70 लाख बच्‍चों तक पहुंच गया है। अक्षय पात्र फाउंडेशन 10 जिलों में काम कर रहा है। 

 

वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पशुपालकों की मदद के लिए अब बैंकों के दरवाजे खोल दिए गए हैं। अब बैंकों से 3 लाख रुपये तक का ऋण मिल सकता है। इससे हमारे तमाम पशुपालकों को लाभ मिलता रहेगा। गौ माता के दूध का कर्ज इस देश के लोग नहीं चुका सकते। गाय हमारी संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। गाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था का भी महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार कुम्भ के मेले ने देश को स्वच्छता का संदेश देने में सफलता पाई है। आम तौर पर कुम्भ में नागा बाबाओं की चर्चा होती है, पहली बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कुम्भ की स्वच्छता को लेकर रिपोर्ट की है। 

वहीं इस दौरान योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि 10 नए जिलों में मिड-डे मील के लिए अक्षय पात्र से भोजन के लिए करार हुआ है। अक्षय पात्र की 6 नई रसोई के लिए धनराशि जारी की गई है। प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वहां पर भंडारा दे रहे हैं। भोजनालय की व्यवस्था कर रहे हैं और मैं अभिनंदन करूंगा कि अक्षय पात्र फाउंडेशन ने भी प्रयागराज में हजारों लोगों को प्रतिदिन स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने में भी बड़ी भूमिका निभाई है। 

Todays Beets: