Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - मैंने पहली बार गले पड़ने और गले मिलने का अंतर समझा, पहली बार सदन में आंखों की गुस्ताखियां देखी

अंग्वाल संवाददाता
PM मोदी LIVE - मैंने पहली बार गले पड़ने और गले मिलने का अंतर समझा, पहली बार सदन में आंखों की गुस्ताखियां देखी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 16वीं लोकसभा के अंतिम सत्र के अंतिम सत्र पर पूरे सदन का आभार प्रकट किया। इस दौरान पीएम मोदी पिछले करीब 5 सालों के दौरान अपनी सरकार के कुछ बड़े फैसलों पर विपक्षी दलों के समर्थन का जहां आभार प्रकट किया, वहीं कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों पर जमकर तंज भी कसे। सदन में पिछले दिनों राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को अचनाक से लगे लगाने पर उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार इस सदन में ही महसूस किया कि गले मिलना और गले पड़ना क्या होता है। मैंने इस सदन में ही आंखों की गुस्ताखियां देखीं। इस दौरान पीएम मोदी ने सपा के संस्थापक सदस्य मुलायम सिंह द्वारा उन्हें दोबारा पीएम बनने की कामना करने पर धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार के फैसलों को लेकर देश-दुनिया में भारत की जमकर सराहना हुई , इसके लिए न तो मोदी को न ही सुषमा जी को बधाई देनी चाहिए, बल्कि इसके लिए 2014 के उस फैसले को बधाई देनी चाहिए, जिसके बाद हमारी बहुमत वाली सरकार सत्ता में आई।

मुलायम सिंह PM मोदी पर फिदा , कहा- आपने सबका साथ सबका विकास किया , मेरी कामना आप फिर से बनें प्रधानमंत्री

सुनते थे संसद में भूकंप आएगा

16वीं लोकसभा के कार्यकाल के अंतिम दिन पीएम मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 2014 में पहली बार संसद में आया था। आने के बाद हमने सुना था कि भूकंप आएगा। लेकिन हम इंतजार ही करते रहे ।  5 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है कोई भूकंप नहीं आया। कभी हवाई जहाज उड़े , बड़े बड़े लोगों ने हवाई जहाज उड़ाए , लेकिन लोकतंत्र की मर्यादाएँ इतनी ऊंची हैं कि भूकंप को भी झेल गया। कोई कुछ नहीं कर पाया। 

खड़गे जी की बातें विचार बढ़ाने के लिए काम आती हैं

इस दौरान उन्होंने मलिकार्जुन खड़गे को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सदन में आज अगर खड़गे जी का गला खराब न होता तो उन्हें भी सुनने को मिलता। लेकिन खड़गे जी की बातें विचार बढ़ाने के लिए काम आती हैं। 

कपिल सिब्बल Double roll में , सुबह अनिल अंबानी को राफेल सौदे पर घेरा, दोपहर में उनकी कंपनी की ओर से कोर्ट में खड़े हो गए

जानें और क्या बोले- पीएम मोदी...


- मैं सदन के सभी सदस्यों की ओर से अध्यक्ष महोदया को सदन की कार्रवाई सुचारु रूप से चलाने के लिए धन्यवाद देता हूं ।

- 16वीं लोकसभा सबसे अधिक महिला सांसदों के लिए जानी जाएगी, जिनमें 44 महिला सांसद पहली बार चुनकर आई थीं। 

- हमारे कार्यकाल में देश विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। इसके लिए यहां बैठे सभी सदस्य बधाई के पात्र है, क्योंकि नीति-निर्धारण का काम यहीं हुआ है।

- आज वैश्विक परिदृश्य में भारत का जो उच्च स्थान बना है। उसके लिए 2014 में, 30 साल बाद बनी पूर्ण बहुमत वाली सरकार जिम्मेदार है।

- इस सदन के सदस्य जब जनता के बीच जाएंगे, तो वे गर्व से इन 5 वर्षों में सदन द्वारा काले धन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाए गए कानूनों के विषय में बता सकते हैं।

- इस सदन के सदस्यों ने 1,400 से अधिक निष्क्रिय कानूनों को समाप्त करने का भी काम किया है । 

राज्यसभा LIVE - राफेल पर CAG की रिपोर्ट पेश , मोदी सरकार ने 9 नहीं महज 2.86 फीसदी सस्ता किया विमान सौदा

Todays Beets: