Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपने मोबाइल से तुरंत हटाएं ये 52 चीनी एप , यूपी एसटीएफ का अपने कर्मचारियों को आदेश 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अपने मोबाइल से तुरंत हटाएं ये 52 चीनी एप , यूपी एसटीएफ का अपने कर्मचारियों को आदेश 

लखनऊ । तिब्बत सीमा पर चीन की साजिश के बाद अब पूरा भारत पड़ोसी 'ड्रेगन' को सबक सिखाने के लिए खड़ा हो गया है । जहां पूरे देश में चीन विरोधी प्रदर्शन हुए वहीं कई जगहों पर चीन के सामान की होली जलाए जाने के साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान छिड़ गया है । इस क्रम में यूपी की स्पेशन टास्क फोर्स ने एक पत्र जारी कर अपने सभी कर्मचारियों को मोबाइल से चाइनीज एप हटाने के निर्देश दिए हैं । इसके मुताबिक, सभी 52 चाइनीज एप को जल्द से जल्द अनइनस्टॉल करने को कहा गया है, क्योंकि इससे डाटा चोरी की संभावना काफी ज्यादा है । 

इस आदेश को यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने जारी किया है , जिसमें सभी कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने मोबाइल से 52 चाइनीज एप हटा दें । इतना ही नहीं इन कर्मचारियों से कहा गया है कि वे अपने परिजनों के मोबाइल से भी इन एप को हटवाएं । इसमें पांच वीडियो शेयरिंग ऐप्स हैं और दिलचस्प ये है ज्यादातर चीनी स्मार्टफोन कंपनियां इनमें से कोई न कोई न कोई एप अपने स्मार्टफोन्स में देती ही हैं । ये एप हैं - टिक टॉक, विगो वीडियो, बीगो लाइव, वेबो, वी चैट, हलो और लाइक । इसके अलावा कई ई-कॉमर्स ऐप भी शामिल हैं ।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद एसटीएफ की ओर से आदेश जारी किया गया है । इन एप से व्यक्तिगत और अन्य डाटा चोरी होने की आशंका जताई गई है । 


विदित हो कि खुफिया एजेंसियों ने 52 ऐसे एप की सूची बनाकर सरकार को दी है जो चीन से जुड़े हैं । इन्हें ब्लॉक करने की मांग की गई थी । ये लिस्ट अप्रैल में तैयार की गई थी । इस लिस्ट में टिक टॉक, जूम ऐप, यूसी ब्राउजर, क्लीन मास्टर, जेंडर और शेयर चैट जैसे पॉपुलर एप शामिल हैं ।

हालांकि सरकार की तरफ से अब तक इन एप को लेकर कोई  आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है । हालांकि कई बार चीन के इन एप पर भारतीय से जुड़े डाटे को चोरी करके चीनी सर्वर पर भेजने के आरोप लगते रहे हैं ।  

Todays Beets: