Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री की कोरोना से मौत , सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री की कोरोना से मौत , सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द

लखनऊ । कोरोना काल में क्या आम और क्या खास , सभी इस महामारी से जूझते नजर आए हैं । इस सबके बीच उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट में मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई है । पिछले दिनों वह कोरोना से संक्रमित पाई गई थी , जिसके बाद उनका लखनऊ के पीजीआई में इलाज जारी था । वह यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं। इतना ही नहीं वह पूर्व में सांसद भी रह चुकी थीं। इस सबके बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को होने वाला अयोध्या दौरा रद्द कर दिया गया है । पहले वह राममंदिर के लिए भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचने वाले थे ।

बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं कमल वरुण को गत 18 जुलाई को ही कोरोना संक्रमण के चलते लखनऊ पीजीआई में भर्ती करवाया गया था । लेकिन उनकी हालत में सुधार नही आ रहा था । इसी क्रम में उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली । 

कमल रानी वरुण उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं। उनका जन्म 3 मई 1958 को हुआ था । उनके निधन पर योगी आदित्यनाथ ने भी अपना शोक संदेश जारी किया है , जिसमें उन्होंने कहा - उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है। प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!


बता दें कि कमल रानी वरुण घाटमपुर, कानपुर नगर से विधायक थीं । इससे पूर्व वह 11वीं व 12वीं लोकसभा की सदस्य थीं । 

 

Todays Beets: