Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE : वायनाड में राहुल गांधी की रैली कवर कर रहे कई पत्रकार बैरिकेड टूटने से ट्रक से नीचे गिरे , रैली में अफरातफरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE : वायनाड में राहुल गांधी की रैली कवर कर रहे कई पत्रकार बैरिकेड टूटने से ट्रक से नीचे गिरे , रैली में अफरातफरी

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल के वायनाड से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल ने एक रोड शो भी आयोजित किया, जिसमें अफरातफरी मच गई है। राहुल के इस रोड शो को कवर करने के लिए पहुंचे कई पत्रकार , जिस ट्रक पर बैठकर कवर कर रहे थे, उसकी बैरिकेड अचानक टूट गई, जिसके चलते कई पत्रकार नीचे गिर गए हैं। राहुल गांधी ने इस घटना को देखने के बाद अपने वाहन से उतरे और खुद कुछ घायल पत्रकारों को एंबुलेंस तक पहुंचाया। कुछ पत्रकारों को हल्की चोटें लगी हैं, जबकि कुछ का अभी इलाज शुरू कर दिया गया है । इससे इतर राहुल गांधी ने कहा कि मैं नार्थ और साउथ दोनों से एक-एक सीट पर चुनाव लड़कर देश को एक संदेश देना चाहता हूं। इसलिए मैं अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से भी नामांकन करने पहुंचा हूं ।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान मिशन दक्षिण को साधने के लिहाज से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे है। आज कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना पर्चा भरा, उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। राहुल इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, केरल की वायनाड और यूपी का अमेठी। नामांकन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने रोड शो भी किया। इस दौरान जिस ट्रक में सभी पत्रकार सवार थे, उसकी बैरिकेड एकाएक टूटने से कई पत्रकार नीचे गिर गए । इस घटना के बाद एकाएक वहां अफरातफरी मच गई । आनन फानन में पत्रकारों को अस्पताल पहुंचाया गया । खुद राहुल गांधी अपने वाहन से नीचे उतरे और उन्होंने कुछ पत्रकारों को एंबुलेंस तक पहुंचाने में पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद की।


इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अमेठी के साथ वायनाड सीट से भी नामांकन दाखिल कर रहे हैं। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि मैं देश को संदेश देना चाहता हूं कि हमारे लिए दिना नार्थ अहम है उतना ही साउथ थी। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का दंश झेल रहे लोगों को साथ हूं। मोदी जी अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए तो सरकारी खजाना खोल देते हैं लेकिन गरीबो- किसानों और बेरोजगारों के लिए उनके पास सिर्फ हवाई वादे हैं।

 

 

Todays Beets: