Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू कश्मीर पुलिस पर आतंकियों की ‘धमकी’ पड़ी भारी, 5 एसपीओ ने उतारी वर्दी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर पुलिस पर आतंकियों की ‘धमकी’ पड़ी भारी, 5 एसपीओ ने उतारी वर्दी 

श्रीनगर। ऐसा लगता है कि जम्मू कश्मीर में पुलिसवालों पर आतंकियों का खौफ भर गया है। इसी का नतीजा है कि शुक्रवार को शोपियां जिले में 4 पुलिसवालों को अगवा किया और उनमें से 3 की हत्या कर दी। बता दें कि सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने एक दिन पहले ही आॅडियो जारी कर स्थानीय लोगों को चेतावनी दी थी कि वे सुरक्षबलों के साथ किसी भी तरीके से न जुड़ें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। शुक्रवार को 3 एसपीओ की हत्या से खौफ में आए 5 एसपीओ ने इस्तीफा दे दिया है। 

गौरतलब है कि घाटी में कई नौजवान दहशतगर्दी से बचने के लिए बतौर एसपीओ सेना  और पुलिस में शामिल हुए हैं। राज्य में सेना के द्वारा की जा रही कार्रवाई मंे मारे जा रहे आतंकियों को ऐसा लगता है कि स्थानीय नागरिकों के कारण ही उनका वर्चस्व कम होता जा रहा है। ऐसे में उन्होंने पहले दीवारों पर पोस्टर चस्पाकर उन्हें नौकरी छोड़ने की चेतावनी दी थी। इसके बाद कई एसपीओ ने नौकरी छोड़ भी दी थी। 

ये भी पढ़ें - शोपियां जिले से लापता हुए 4 पुलिसकर्मियों में से 3 की आतंकियों ने की हत्या, 1 को धमकी देकर छोड़ा

यहां बता दें कि एक दिन पहले शोपियां की एक मस्जिद से हिजबुल मुाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू की ओर से आॅडियो जारी कर पुलिसकर्मियों और एसपीओ को 4 दिनों के अंदर नौकरी छोड़ने की चेतावनी दी थी। ऐसा नहीं करने पर उनकी हत्या करने की भी धमकी दी थी। इसके बाद ही शोपियां से ही 4 पुलिस वालों को अगवा कर लिया और उनमें से 3 की हत्या कर दी। यहां बता दें कि आतंकियों की धमकी से घबराए 5 एसपीओ ने अपना इस्तीफा दे दिया। 


गौर करने वाली बात है कि इस्तीफा देने वाले अफसरों ने वीडियो डालकर इस बात की जानकारी दी है। इन अफसरों में नवाज अहमद लोन, शबीर अहमद ठोकर, नसीर अहमद भट, तजल्ला हुसैन लोन और इरशाद अह बाबा हैं।

 

Todays Beets: