Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ओवैसी का बड़ा बयान , कहा- मुसलमान रोजा भी रखेगा और वोट भी डालेगा, कुछ लोग बेवजह हंगामा कर रहे हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ओवैसी का बड़ा बयान , कहा- मुसलमान रोजा भी रखेगा और वोट भी डालेगा, कुछ लोग बेवजह हंगामा कर रहे हैं

नई दिल्ली । अमूमन अपने विवादित बयानों को लेकर देश की राजनीति में दखल रखने वाले एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को रमजान के दौरान मतदान के फैसले का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रहे हैं, जबकि सही बात यह है कि रमजान के दौरान मुसलमान ज्यादा समर्पित होते हैं। मुसलमान रमजान के दौरान रोजे भी रखेंगे और जमकर मतदान भी करेंगे। इस बार मुसलमानों का वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा हुआ दिखेगा। उन्होंने कहा कि क्या हम रमजान के दौरान कुछ काम नहीं करते। आखिर क्यों कुछ लोग मतदान को रमजान से जोड़ रहे हैं। उस दिन रमजान होने के चलते घर पर लंच नहीं बनाना होगा तो सब लोग मतदान के लिए घर से निकलेंगे। कुछ लोग समझ नहीं रहे हैं। रमजान का महीना गुनाहों को खत्म करने का महीना है। जिस हुकूमत ने आपके साथ गलत किया है उसके खिलाफ वोट डालिए। इससे पहले रविवार को उन्होंने कहा था कि कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें ‘‘नफरत भरे भाषण’’ देने वाले शख्स के तौर पर पेश किया जाता है या किसी खास तबके की नुमाइंदगी करते दिखाया जाता है।

क्लास में दो-तीन बार फेल होने वाले बनते हैं मंत्री , मेरिट वाले छात्र IAS -IPS अफसर - नितिन गड़करी

बता दें कि चुनाव आयोग ने रविवार को देश में 17वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान मई में रमजान के दौरान वोटिंग होने पर ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नाराजगी जताई है। रमजान के बीच लोकसभा चुनाव होने पर  उन्होंने चुनाव आयोग से मुसलमानों की भावना का खयाल रखने और चुनाव तिथि रमजान माह से पहले या बाद में करने की मांग की है। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, 5 मई को मुसलमानों के सबसे पवित्र महीना रमजान का चांद देखा जाएगा। चांद दिख जाता है तो 6 मई को पहला रोजा होगा। रोजे के दौरान देश में 6 मई, 12 मई व 19 मई को मतदान की घोषणा की गई है। इससे करोड़ों रोजेदारों को परेशानी होगी। उन्होंने चुनाव आयोग से 6, 12 व 19 मई को होने वाले मतदान की तिथि बदलने पर विचार करने की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े का विवादित बयान, कहा-राहुल का सरनेम गांधी कैसे, सबूत दें


इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार ने भी सवाल उठाए , बावजूद इसके देश के कई मुस्लिम नेताओं ने रमजान के दौरान मतदान को लेकर उठ रहे विवाद को बेवजह का हंगामा करार दिया। इसी कड़ी में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो लोग यह हंगामा कर रहे हैं वो बेवजह मामले को तूल देने में जुटे हैं। मैं चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करता हूं। मैं भी मुस्लिम हूं लेकिन मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। मुझ जैसे कई लोगों को इससे आपत्ति  नहीं है। बल्कि मेरा मानना है कि रमजान के पाक महीने में तो लोग ज्यादा समर्पित होकर मतदान में हिस्सा ले सकते हैं।  इस बार मुस्लिम मतदाताओं का वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा ।

सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण पर रोक लगाने से किया मना , अगली सुनवाई 28 मार्च को

बता दें कि इससे पहले रविवार को ओवैसी ने एक बयान में कहा था कि उन्हें नफरत भरे भाषण’’ देने वाले शख्स के तौर पर पेश किया जाता है। लेकिन एक सांसद के तौर पर मिली जिम्मेदारियां पूरी करने पर ध्यान होने के कारण वह इन चीजों की परवाह नहीं करते। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे विरोधी मुझे किस छवि में बांधते हैं। ओवैसी ने कहा, सबसे बड़ी बात है कि मेरा अंतर्मन साफ है। मैं वे काम करना चाह रहा हूं, जो मुझे सौंपे गए हैं। सांसद होना बड़े सम्मान की बात होती है।

 

Todays Beets: