Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने किया खुलासा , बताया आखिर क्यों बालाकोट एयरस्ट्राइक को रात के समय दिया अंजाम 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने किया खुलासा , बताया आखिर क्यों बालाकोट एयरस्ट्राइक को रात के समय दिया अंजाम 

नई दिल्ली । वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने अपने रिटायरमेंट से कुछ दिनों पहले इस बात का खुलासा कर दिया है कि आखिरकार पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक को रात के समय ही क्यों अंजाम दिया गया । धनोवा ने कहा कि असल में अच्छी तकनीक वाले देश रात में ही हवाई हमले करते हैं । उन्होंने कहा - आप गल्फ वॉर को ले लें, उसकी शुरुआत रात में ही हुई थी । जब आप रात में हमला करते हैं तो इसका मतलब है कि आपके पास अच्छी तकनीक है । दिन में हमला करने का मतलब है कि आपके पास तकनीक नहीं है । वह इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के एक सत्र में शिरकत करते पहुंचे थे, जहां सवालों के जवाब में उन्होंने यह खुलासा किया। 

बीएस धनोआ ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान की ओर से हम पर आरोप लगाए गए कि हम रात में हमला करके भाग गए , लेकिन इसकी सच्चाई यह है कि जो तकनीकी रूप से सक्षम होगा वह रात में ही हमला करेगा । एयर चीफ मार्शल ने सख्त लहजे में कहा कि ये पाकिस्तान का बयान था । हमने उनको चुनौती दी थी ।  वे हमें चुनौती नहीं दे पाए । हमने अपने मकसद में कामयाब हुए । ये बड़ी बात है । 


हालाकि इस दौरान उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान हमने कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया मैं इसकी जानकारी नहीं दे सकता । वहीं पाकिस्तान के कई मंत्रियों के परमाणु युद्ध वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हम किसी भी मुकाबले के लिए तैयार हैं । आखिरी फैसला सरकार को लेना है । हमें अपनी क्षमताओं के बारे में अच्छे से पता है ।  धनोआ ने कहा कि एयरफोर्स हमेशा आपात स्थिति के लिए तैयार रहता है । बालाकोट एयर स्ट्राइक के पहले भी हम 2001 में संसद हमले और उसके बाद 26/11 मुंबई हमले के वक्त पूरी तरह तैयार थे । लेकिन कार्रवाई के लिए राजनीतिक फैसले लेने होते हैं । जब फैसले लिए गए तो हमने कार्रवाई की और सफलता भी हासिल की । 

Todays Beets: