Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी की गाइडलाइन , एयरपोर्ट में आगमन - प्रस्थान के लिए बनाए नियम , ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News - एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी की गाइडलाइन , एयरपोर्ट में आगमन - प्रस्थान के लिए बनाए नियम , ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू

नई दिल्ली । केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने आखिरकार 25 मई से देश में हवाई सेवा शुरू करने का फैसला ले लिया है । इससे संबंधित एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नई गाइडलाइन जारी की हैं , जिनके अनुसार , अब लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए उसके निर्धारित समय से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा । इस दौरान सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी । इतना ही नहीं उनके लगेज भी सैनेटाइज होंगे । इस दौरान मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर आगमन के 19 प्वाइंट बनाए हैं, जबकि 36 प्वाइंट प्रस्तान के लिए बनाए गए हैं । गाइडलाइन में कहा गया है कि यात्री अपने घर से वेब चेकइन करके चलेंगे । विमान में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा । एरपोर्ट पर पर्सनल गाड़ी या अधिकृत टैक्सी से ही पहुंचे । इसके साथ ही 1 जून से शुरू होने वाली रेल सेवाओं के लिए बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है ।

बता दें कि देश में घरेलू विमान सेना आगामी 25 मई से शुरू होने जा रही है । इसके लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है , जिसमें एयरपोर्ट आगमन के लिए 19 प्वाइंट की गाइडलाइन तो एयरपोर्ट से प्रस्थान के लिए 36 प्वाइंट की गाइडलाइन बनाई गई है । चलिए बताते हैं आखिर हवाई सेवा के लिए क्या क्या जरूरी होगा...

- 14 साल से ऊपर के हर यात्री के लिए आरोग्य सेतु एप होना जरूरी होगा । 

- एयरपोर्ट पर कई जगह हैंडसेनिटाइजर लगे होंगे।

-एयरपोर्ट पर फ्लाइट उड़ने के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा ।

- एयरपोर्ट में घुसने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी ।

- यात्रियों के लिए निर्देशानुसार , घर से ही वेब चेक-इन करना होगा , ताकि एयरपोर्ट पर कम से कम लोगों का सामना करना हो ।

- एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, साथ ही सामान को भी सेनेटाइज किया जाएगा ।

- हर शख्स को मास्क लगाना जरूरूी होगा । 

- यात्रियों के लिए एक क्योस्क बनाया गया है जहां से बॉर्डिंग पास बनेंगे । 

- लोगों से कहा गया है कि अपने साथ एयरपोर्ट पर हैंडबैग लेकर न आएं, यात्री एक से ज्यादा लगेज न लेकर आएं । 


- एयरपोर्ट पर एक टनल बनाया जाएगा , जिससे यात्रियों को गुजरना होगा ।

- बैठने की लॉबी में दो सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था होगी । 

- लोगों के लिए दिशानिर्देश हैं कि बहुत जरूरी होने पर ही लोग ट्रॉली का इस्तेमाल करें । 

- जहां भी लाइन लगने की संभावना है वह स्टाफ लगाया जाएगा ताकि व्यवस्था बनाई जा सके । 

- जारी हुई गाइडलाइन में कर्मचारियों के लिए और यात्रियों के लिए अलग अलग दिशानिर्देश हैं । 

- विमान में बैठने के बाद भी लोगों को सेनेटाइज किया जाएगा।

-पूरी यात्रा के दौरान आपको फ्लाइट में क्रू से कम से कम बातचीत की जाए।

-सभी यात्री प्लाइट में भी मास्क लगाकर बैठेंगे । 

इसके साथ ही देश में 1 जून से चलने वाली सभी ट्रेनों के टिकट की बुकिंग गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है । इसमें सभी तरह की ट्रेनों के लिए टिकट दिए जा रहे हैं । इससे पहले ही रेलवे ने एक सूची जारी करते हुए सभी ट्रेनों की जानकारी साझा की थी । 

 

Todays Beets: