Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का निधन

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का निधन

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का शनिवार को निधन हो गया। अमर सिंह काफी समय से बीमार थे और इस समय इलाज के सिलसिले में सिंगापुर में थे।

जानकारी के मुताबिक 64 वर्षीय अमर सिंह का लंबे समय से इलाज चल रहा था। वह पिछले कुछ महीनों से सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती थे। हाल ही में आई एक खबर के मुताबिक वह इस समय आईसीयू में थे और उनके साथ परिवार के सदस्य मौजूद थे।

अमर सिंह लंबी बीमारी के बावजूद भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे। उन्होंने शनिवार को सुबह ही एक ट्वीट करके स्वतंत्रता सेनी और शिक्षाविद बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके अलावा बकरीद की मुबारकबाद भी दी थी। उन्हें 2013 में किडनी फेल होने के कारण भी लंबे समय तक इलाज कराना पड़ा था।


अमर सिंह को एक समय पर सपा नेता मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था। उन्होंने 1996 में राज्यसभा सदस्य चुने जाने के साथ राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। उनकी सियासी हलके के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियों से भी खासी नजदीकी रही है। उन्हें दोस्तों का दोस्त और दुश्मन का दुश्मन कहा जाता था। हालांकि, सपा छोड़ने के बाद से उनका रुतबा काफी घट गया था। मौजूदा समय में वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य थे।

 

Todays Beets: