Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना काल में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरों पर , बहस के दिन हुए तय, जानें पूरा शेड्यूल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना काल में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरों पर , बहस के दिन हुए तय, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली । भारत के साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना की मार का असर अभी कम नहीं हुआ है । कोरोना से संक्रमितों के मामले , जहां अमेरिका में सबसे ज्यादा है , वहीं दूसरे नंबर पर भारत है । अमेरिका में लाखों लोग इससे संक्रमित हुए हैं , जबकि मरने वालों की संख्या भी बहुत डराने वाली है । इस सबके बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) की तैयारियां शुरू हो गई हैं । 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंदी जो बिडेन के बीच बहस 29 सितंबर को होगी । बता दें कि कोरोना (CoronaVirus) महामारी के बीच अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मिया भी तेज हो गई हैं । कमिशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स (CPD) ने राष्ट्रपति चुनाव की बाबत बताया कि चुनाव की पहली बहस ओहियो में होगी, जिसे वेस्‍टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी और क्‍लीवलैंड क्लीनिक द्वारा 29 सितंबर को हेल्‍थ एजुकेशन कैंपस (HEC) में आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में उपराष्ट्रपति पद के लिए माइक पेंस और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी के बीच सॉल्‍ट लेक सिटी की यूनिवर्सिटी में 7 अक्टूबर को बहस होगी।

हालांकि इस बार डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति पद की राह में कई रोड़े हैं , जिसमें कोरोना के चलते ट्रंप सरकार के फैसलों से अमेरिकी लोग खासे नाराज हैं । कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि लोग ट्रंप प्रशासन की नीतियों से खफा हैं । उन्हें लगता है कि यदि शुरुआत में ही सख्त कदम उठाये जाते, तो स्थिति इतनी खराब नहीं होती । ट्रंप खुद भी जानते हैं कि कोरोना के चलते उनके लिए मुकाबला काफी कड़ा हो गया है । यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से उनके बयान चीन और WHO पर निशाना साधने वाले नजर आए हैं। 

जानें क्या है राष्ट्रपति चुनाव के लिए आगे का कार्यक्रम.... 

- CPD के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच पहली बहस 29 सितंबर को ओहियो में होगी । 

- दूसरी बहस 15 अक्टूबर को फ्लोरिडा के एड्रिएन आर्ट सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स

- तीसरी बहस 22 अक्टूबर को टेनेसी के बेलमॉन्ट विश्वविद्यालय में होगी । 

-उपराष्ट्रपति पद के लिए बहस 7 अक्टूबर को होगी ।


- डेमोक्रेटिक की तरफ से अभी तक उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है । 

-इस दौरान सारी बहस लगभग 90 मिनट लंबी होंगी । 

- बहस का समय रात 9 बजे से 10.30 बजे तक चलेंगी ।

- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के उम्मीदवारों की सभी बहसों का सीधा प्रसारण व्हाइट हाउस पूल नेटवर्क द्वारा किया जाएगा ।

- राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन कुल तीन बार सामने सामने आएंगे.  

 

Todays Beets: