Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमित शाह भी पहुंचे कुंभ लगाई संगम में डुबकी , 151 फीट ऊंचे त्रिशूल का करेंगे लोकार्पण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमित शाह भी पहुंचे कुंभ लगाई संगम में डुबकी , 151 फीट ऊंचे त्रिशूल का करेंगे लोकार्पण

प्रयागराज । लोकसभा चुनावों से पहले देश की राजनीति के लिए एक 'अड्डा' बन चुके प्रयागराज के कुंभ में राजनीतिक लोगों द्वारा संगम में डूबकी लगाने का क्रम जारी है। पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ समेत यूपी कैबिनेट के अधिकांश विधायक अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसी क्रम में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी कुंभ पहुंचे। उन्होंने भी संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे। संग में डुबकी लगाने के बाद अब अमित शाह कुंभ में साधु संतों से मुलाकात कर रहे हैं। इतना ही नहीं शाम 4.30 बजे अमित शाह मौज गिरी आश्रम में 151 फीट ऊंचे त्रिशूल का लोकार्पण करेंगे।

बता दें कि जहां कांग्रेस में जान फूंकने के लिए इन दिनों प्रियंका ने लखनऊ में अपना डेरा डाल लिया है, वहीं भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भी प्रदेश में अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जहां लखनऊ में प्रियंका गांधी मंगलवार देर रात तक पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करती रहीं, वहीं बुधवार तड़के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कुंभ पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे। अमित शाह ने सुबह संगम में स्नान किया। 

 


अमित शाह आज पूरे दिन कुंभ में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसमें सरस्वती कूप के दर्शन के साथ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना शामिल थी। वहीं अब अमित शाह जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद के शिविर जाएंगे, जहां साधु संतों के साथ मुलाकात और दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद वह शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से मिलेंगे। करीब 3 बजे वह  जूना, निरंजनी, निर्मोही और बड़ा उदासीन अखाड़ा जाएंगे। शाम साढ़े चार बजे अमित शाह मौज गिरी आश्रम में 151 फीट ऊंचे त्रिशूल का लोकार्पण करेंगे।

 

असल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ऐसे समय में कुंभ में आए हैं, जब कुंभ आए साधु-संत अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ऐलान कर चुके हैं। मोदी सरकार पर राम मंदिर बनाने में उदासीनता बरतने का आरोप लगाने वाले साधु संतों ने पिछले दिनों धर्म संसदों में हिस्सा लेकर राममंदिर के लिए कूच करने की तारीखों का तक ऐलान कर दिया।  

Todays Beets: