Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अतिसंवेदनशील इलाके की सुरक्षा में सेंध , विजय चौक पर सफेद रंग की ऑडी करती रही स्टंट , सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क

अतिसंवेदनशील इलाके की सुरक्षा में सेंध , विजय चौक पर सफेद रंग की ऑडी करती रही स्टंट , सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली के अतिसंवेदनशील इलाके विजय चौक पर शनिवार तड़के एक ऑडी कार ने जमकर हंगामा किया । PMO से महज कुछ ही दूरी पर एक ऑडी कार ने तड़के 4 बजे जमकर स्टंट किए । कार सवार ने इस अतिसंवेदनशील इलाके में एक दो नहीं बल्कि कई चक्कर लगाए । तेजी से कार को मोड़ने और चलाने के साथ ही कार सवार ने वहां कई स्टंट भी किए । संसद के सामने यह कार सवार अपनी तेज आवाज वाली कार से हंगामा करता रहा लेकिन इस दौरान किसी सुरक्षाकर्मी ने उसे रोकने का कोई प्रयास नहीं किया ।  इस संवेदनशील इलाके में इस हरकत को अंजाम देने के बाद कार सवार वहां से फरार हो गया  इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो अब सामने आया है , जिसमें कार चालक विजय चौक पर तेजी से कार चलाते और स्टंट करते देखा जा रहा है । इस पूरे घटनाक्रम के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। 

कांग्रेस के बजट पर गिरी 'बिजली' , पार्टी इकाइयों का बजट घटा, मुख्यालय में कई कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी

जांच में जुटी पुलिस को अभी तक सफेद रंग की इस ऑडी कार के चालक और कार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है । न ही गाड़ी के नंबर के बारे में कोई सूचना मिली है । पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है । कुछ अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुजेट में यह सफेद रंग की कार नजर तो आ रही है लेकिन इसके नंबर की पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई है ।

कहा जा रहा है कि इस ऑडी कार की आवाज इतनी तेज थी कि विजय चौक के पास नाइट ड्यूटी  पर तैनात तैनात सुरक्षाकर्मी और कुछ मीडिया कर्मी कार की ओर भागे लेकिन जब तक लोग कार के करीब तक पहुंच पाते , कार सवार फरार हो गया । 

Google सुन रहा है आपकी निजी बातें , कंपनी ने स्पीकार किया भाषा वैज्ञानिक का दावा , यूजर्स की गोपनियता पर उठे सवाल


दिल्ली के इस संवेदनशील इलाके में हमेशा भारी सुऱक्षा व्यवस्था रहती है , ऐसे में एक कार सवार का यहां आना और कुछ देर जमकर हंगामा करने के बाद बचकर चले जाने को लेकर अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। 

विदित हो कि 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले में संसद भवन के गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे । 15 साल पहले आज ही के दिन संसद पर आतंकी हमला हुआ था। उस दिन एक सफेद एंबेसडर कार में आए पांच आतंकवादियों ने 45 मिनट तक संसद में कोहराम मचाया था ।

सुप्रीम कोर्ट LIVE - कर्नाटक के स्‍पीकर को चीफ जस्टिस की फटकारा, बोले- क्‍या कोर्ट के अधिकारों को चुनौती दे रहे हैं

 

Todays Beets: