Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बांग्लादेशी सुपरस्टार ने किया TMC प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार , गृहमंत्रालय ने सिलीगुड़ी प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बांग्लादेशी सुपरस्टार ने किया TMC प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार , गृहमंत्रालय ने सिलीगुड़ी प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली । Lok Sabha Elections 2019 । पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनावों में कुछ ऐसा कर बैठी कि अब केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सिलीगुड़ी प्रशासन से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है । असल में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एक बांग्लादेशी सुपर स्टार फिरदौस अहमद को TMC ने चुनाव प्रचार के लिए बुलाया । जानकारी के मुताबिक,  बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस ने उत्तर दिनाजपुर जिले में टीएमसी के रायगंज लोकसभा के उम्मीदवार कन्हैया लाल अग्रवाल के लिए प्रचार किया। अब गृहमंत्रालय ने सिलीगुड़ी प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्या किसी बांग्लादेशी सुपरस्टार ने प्रचार किया है। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया था कि बांग्लादेश के सुपरस्टार ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया । भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, ''बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को को बांग्लादेश से कुछ ज्यादा ही प्रेम है, बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए उनका प्यार सगी मौसी से भी ज्यादा है। अब बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट पक्का करने के लिए वे प्रचार में भी बांग्लादेशी कलाकारों को बुला रही हैं । क्या ये पश्चिम बंगाल की जनता का अपमान नहीं है।

Loksabha Election 2019 LIVE - येदियुरप्पा का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने ही वाला था कि चुनाव आयोग के अफसरों ने चैक किए बैग

बता दें कि इस मामले को लेकर चुनाव आयोग भी कुछ नहीं कर सकता , क्योंकि आयोग के नियमों में इसे लेकर को व्यवस्था नहीं है । नियमों में इन बातों का जिक्र नहीं किया गया है कि कौन चुनाव प्रचार में हिस्सा ले सकता है और कौन नहीं। इसी प्रकार विदेशी मूल के लोग चुनाव प्रचार का हिस्सा बन सकते हैं या नहीं । ऐसे में यह मामला पूरी तरह से गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के दायरे में आता है । ऐसा इसलिए क्योंकि विदेश मंत्रालय विदेशी व्यक्ति को वीजा देती है । ऐसे में गृह मंत्रलाय और विदेश मंत्रालय की इस मामले में स्थिति साफ कर सकते हैं।


Loksabha Election 2019 - दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू , आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर उलझे

हालांकि जानकारों का कहना है कि वीजा मिलने पर शर्तों में उल्लेख होता है कि वीजा पाने वाला शख्स क्या कर सकता है और क्या नहीं । अगर कोई विदेशी टूरिस्ट वीजा पर भारत में आया है तो उस देश में जाकर काम नहीं कर सकता है । हालांकि बांग्लादेश के भारत आने में कोई वीजा नहीं बल्कि एक परमिट जरूरी होती है, जिसके बाद ही दोनों देशों के लोगों को इधर - उधर जाने की अनुमति मिलती है ।

ओमप्रकाश राजभर भी हुए 'बागी' , यूपी की 39 सीटों पर अपनी पार्टी के उतारे उम्मीदवार

Todays Beets: