Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लॉकडाउन -5 के लिए भी रहे तैयार , PM मोदी - गृहमंत्री अमित शाह के साथ कर रहे हैं मंथन बैठक 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लॉकडाउन -5 के लिए भी रहे तैयार , PM मोदी - गृहमंत्री अमित शाह के साथ कर रहे हैं मंथन बैठक 

नई दिल्ली । देश में केंद्र की मोदी सरकार ने जब लॉकडाउन -1 का ऐलान किया था तो शायद ही किसी ने इस बात का अंदाजा लगाता होगा कि लॉकडाउन का यह चरण इतना आगे तक चलेगा , लेकिन अब लॉकडाउन -4 की समयसीमा 31 मई को खत्म होने के साथ ही अब लॉकडाउन -5 को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक , इस समय पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश में लॉकडाउन 5 के लिए मंथन बैठक कर रहे हैं । खबर है कि दोनों के बीच 7 लोक कल्याण मार्ग में दोनों की बैठक जारी है ।

बता दें कि लॉकडाउन -4 के खत्म होने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चरम पर पहुंच रहा है । संक्रमित मरीजों के साथ ही मरने वालों का आँकड़ा भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है । यही आलम है कि जहां कई राज्यों ने पूरे जून माह के लिए अपने यहां लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है , वहीं केंद्र सरकार भी अब कुछ ऐसी ही योजनाएं बना रही है । 

असल में कई विशेषज्ञों ने इस बात की आशंका जताई है कि जून जुलाई में कोरोना वायरस का संक्रमण चरण पर होगा । इसके प्रमाण भी मिलते नजर आ रहे हैं । मई के खत्म होने तक प्रति दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा करीब 7500 लोगों तक पहुंच गया है । वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी प्रतिदिन 175 पर पहुंच गया है । यह स्थिति खतरनाक है । 

इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही गुरुवार को लॉकडाउन फाइव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से की बात की थी । गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से राज्यों की स्थिति और लॉकडाउन को लेकर उनकी राय जानी थी । लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति से सिर्फ तीन दिन पहले गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बातचीत की. ये पहला मौका था जब गृह मंत्री ने लॉकडाउन के एक और चरण के खत्म होने के पहले मुख्यमंत्रियों से बात कर उनके विचार जाने।


कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सबसे पहले 25 मार्च को लगाया था और इसके बाद इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है ।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, "गृह मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और लॉकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाए जाने पर उनके विचार जानें ।'' मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बातचीत के दौरान शाह ने राज्यों के चिंताजनक स्थिति वाले क्षेत्रों के बारे में उनके विचार जाने और 1 जून के बाद किन क्षेत्रों को खोलना चाहते हैं, इस बारे में भी उनसे राय ली गई > 

हालांकि जून में लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर राज्यों के सीएम की राय का अभी खुलासा नहीं हुआ है । हालांकि अधिकांश लॉकडाउन को जारी रखना चाहते हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पीएम मोदी 31 मई को अपने संबोधन में फिर से लॉकडाउन 5 का ऐलान कर सकते हैं । 

Todays Beets: