Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार चुनाव - तेजस्वी के नेतृत्व से परेशान राजद के 5 MLC ने पार्टी छोड़ी , उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने भी उपाध्यक्ष पद त्यागा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार चुनाव - तेजस्वी के नेतृत्व से परेशान राजद के 5 MLC ने पार्टी छोड़ी , उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने भी उपाध्यक्ष पद त्यागा 

पटना । बिहार के विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल को करारा झटका लगा है । जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत बचाने के लिए यूं तो काफी जुगत लगाई जा रही है , लेकिन इस मुहिम को उस समय झटका लगा जब पार्टी के 5 विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने पार्टी का दामन छोड़ते हुए जदयू में शामिल हो गए हैं । इतना ही नहीं इससे भी बड़ी आफत पार्टी पर उस समय आई है , जब पार्टी के उपाध्यक्ष और लालू की गैरमौजूदगी में उनके बेटों के साथ खड़े नजर आने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । कहा जा रहा है कि एक समय लालू यादव के करीबी लोगों में शुमार ये बातों इन दिनों तेजस्वी यादव के नेतृत्व से बहुत नाराज थे।

विदित हो कि चुनावों की सुगबुगाहट तेज होने के साथ ही जदयू के 5 एमएलसी ने पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया है । इन नेताओं में शामिल हैं , संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय । विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसकी पुष्टि की है । इसके साथ ही पार्टी उपाध्यक्ष रघुंवंश प्रसाद सिंह के भी अपना पद छोड़ने से पार्टी में एक नई बहस शुरू हो गई है ।


असल में पार्टी के लिए खराब बात यह है कि एक समय ये पांचों नेता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी थे । ऐसी खबरें हैं कि ये  सभी आरजेडी की मौजूदा वंशवाद की राजनीति और तेजस्वी यादव के नेतृत्व से परेशान थे । असल में 7 जुलाई को विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं , जिसमें आरजेडी की ओर से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया जा सकता है । RJD के पास मौजूद विधायकों की संख्या के आधार पर 9 में से तीन सीटों पर उसकी जीत पक्की है । ऐसे में तेज प्रताप यादव की भी जीत पक्की है । तेज प्रताप यादव को विधान परिषद भेजे जाने से कई नेता नाराज हैं । 

Todays Beets: