Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तर भारतीयों पर नहीं थम रहे हमले , सूरत में बिहार के अमरजीत की सिर पर रॉड मारकर हत्या

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तर भारतीयों पर नहीं थम रहे हमले , सूरत में बिहार के अमरजीत की सिर पर रॉड मारकर हत्या

नई दिल्ली । गुजरात में यूपी-बिहार समेत उत्तर भारतीयों पर हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटनाक्रम के अंतर्गत सूरत में बिहार के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई है। मारा गया युवक अमरजीत बिहार के गया स्थित कोच थाना क्षेत्र का रहने वाला था। उसके परिजनों ने युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए हैं, जिसके बाद प्राथमिक जांच में किसी रॉड से सिर पर वार किए जाने के चलते मौत की खबर है। अमरजीत सूरत की एक कपड़ा मिल में काम करता था। 

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात अमरजीत के फोन पर किसी की कॉल आई और वह घर से बाहर किसी काम से जाने की बात कहते निकला था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में सूरत स्थित महावीर कॉलेज के पास पड़ा मिला। उसके सिर पर किसी रॉड से हमला किया गया था। परिजनों ने उसकी हत्या की साजिश बताते हुए मामले को हाल में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले से जोड़ा है। परिजनों का कहना है कि अमरजीत एक कपड़ा मिल में काम करता था, जहां काम करने वाले लोगों को भी काम छोड़कर जाने की धमकियां दी गई थीं। ऐसा  नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। 


बता दें कि पिछले 15 सालों से अमरजीत गुजरात में ही रह रहा था, वह गुजरात में रोजगार की तलाश में आया था और उसके बाद यहीं बस गया था। उसने यहां अपने घर तक बना लिया था। उसके परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं।  

Todays Beets: