Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार पुलिस का SC में हलफनामा , सुशांत को दवा की ओवरडोज देती थी रिया , सिर्फ पैसों पर थी नजर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार पुलिस का SC में हलफनामा , सुशांत को दवा की ओवरडोज देती थी रिया , सिर्फ पैसों पर थी नजर

नई दिल्ली । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है । इस हलफनामे में बिहार पुलिस ने सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रिया सुशांत को दवाओं की ओवरडोज दिया करती थी । उसने सुशांत की मानसिक बीमारी का फायदा उठाया । इतना ही नहीं बिहार पुलिस ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस द्वारा जांच में किसी तरह का सहयोग न करने के बावजूद उन्होंने कई सबूत जुटाए । 

बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में रिया चक्रवर्ती समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी । इसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम जांच के लिए मुंबई पहुंची थी , लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें किसी तरह का सहयोग नहीं किया । यहां तक कि उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं दी गई । इसके साथ ही कई अन्य अहम दस्तावेज भी नहीं दिए थे । इसके बावजूद बिहार पुलिस द्वारा जांच के लिए भेजे गए एक  एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन कर दिया गया था । 

बहरहाल, अब सीबीआई इस मामले की जांच करेगी , जिसके लिए उन्होंने एक एसआईटी का गठन कर लिया है । इस बीच बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दर्ज कराया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस हलफनामे में बिहार पुलिस ने आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती की नजर सुशांत सिंह राजपूत के पैसे पर थी । उसने सुशांत की खराब मानसिक स्थिति का फायदा उठाया और उसे दवाओं की ओवरडोज दी । 

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामे में साफ कहा कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों का सुशांत के संपर्क में आने का मकसद सिर्फ उनके पैसे हड़पना था । उन्होंने सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर दी । बिहार पुलिस ने रिया पर सुशांत को अपने घर ले जाकर दवाओं का ओवरडोज देने का भी आरोप लगाया । 


विदित हो कि बिहार पुलिस अब मुंबई में जांच करने के बाद अब पटना लौट गई है । इस दौरान बिहार पुलिस ने 12 लोगों को बयान दर्ज किए थे । इस सबके अध्ययन के बाद बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दर्ज करवाया है, जिसमें उन्होंने अब तक की अपनी जांच के बारे में बताया है।

बहरहाल, इस सबके बीच ईडी ने आज रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है । हालांकि इससे पहले रिया ने सुप्रीम कोर्ट में मामला होने की बात कहते हुए ईडी के सामने पेश नहीं हो पाने की बात कही थी , लेकिन ईडी ने उनकी मांग को खारिज करते हुए आज ही पेश होने के लिए कहा है । 

 

Todays Beets: