Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला , कहा - राजीव गांधी को भी मिला था प्रचंड बहुमत , पर वह कठमुल्लों के आगे झुक गए'

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला , कहा - राजीव गांधी को भी मिला था प्रचंड बहुमत , पर वह कठमुल्लों के आगे झुक गए

पटना । भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से कांग्रेस पर हमला बोला है । तीन तलाक बिल को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष मारते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का चेहरा अब बेनकाब हो गया है ।  उन्होंने कहा कि 1984 में राजीव गांधी को प्रचंड बहुमत मिला, लेकिन कठमुल्लों की राजनीति में वह झुक गए । उन्होंने कहा - महिलाओं के साथ अत्याचार होता था , लेकिन कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के चलते सालों तक चुप रही । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के किसी नेता की बेटी के साथ तीन तलाक जैसा व्यवहार हुआ होता तो जाकर पूछते । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वोट के लिए तीन तलाक विधेयक लेकर नहीं आए, बल्कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उन्होंने देश किया वादा पूरा किया । 

इस दौरान उन्होंने कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि टीपू सुलतान जयंती को न मनाने का फैसला एक साहसिक कदम है । उन्होंने इस मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा - कांग्रेस पार्टी की विडम्बना है कि वोट के लिए ही हर काम करती है ।  उन्होंने कहा कि टीपू सुल्तान को कौन देश भक्त मानेगा? मुगल हो या फिर टीपू सुल्तान या फिर अंग्रेज, सभी ने भारत को लूटा है । 

कांग्रेस को फिर बड़ा झटका , राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिया इस्तीफा , अब भाजपा का कमल थामेंगे


टीपू सुल्तान भारत की रक्षा के लिए नहीं लड़ रहे थे। अंग्रेज संपत्ति न लूटे इसके लिए लड़ रहे थे । टीपू भी आक्रांता और लूटेरा था । भारत को अंग्रेजों ने, मुगलों ने, टीपू सुल्तान ने, सभी ने लूटा है । गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक वर्ग का वोट बैंक लेने के लिए टीपू जयंती मना रहा है ।  टीपू कोई महाराणा प्रताप या शिवजी महाराज नहीं थे । 

राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास , मुस्लिम महिलाओं के लिए ऐतिहासिक दिन

उन्होंने कांग्रेस के शासन काल को वोट की राजनीति के इर्द गिर्द की करार दिया । उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों को भी पूर्ण बहुमत मिला था लेकिन उस दौरान उन्होंने कठमुल्लों के आगे सरेंडर करते हुए विकास को पीछे धकेल दिया।

Todays Beets: