Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमित शाह LIVE - केजरीवाल ने निजी स्वार्थ के लिए दिल्ली के गरीबों और गांववालों का सबसे ज्यादा नुकसान किया

अंग्वाल संवाददाता
अमित शाह LIVE - केजरीवाल ने निजी स्वार्थ के लिए दिल्ली के गरीबों और गांववालों का सबसे ज्यादा नुकसान किया

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान सोमवार शाम चुनाव आयोग करने जा रहा है । इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच साल तो कुछ नहीं किया लेकिन अब जनता को बहकाने के लिए अंतिम दो महीनों में सब कुछ फ्री देने की घोषणाएं की । चाहे दिल्ली वासियों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात हो या महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर , चुनावों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने यह सब किया । अगर वह कुछ करना ही चाहते थे तो भारतीय जनता पार्टीा की केंद्र सरकार की तर्ज पर अपनी सरकार के पहले साल से ही जनता के लिए योजनाएं लेकर आते । अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए दिल्ली के गरीबों और गांव वालों का सबसे ज्यादा नुकसान किया है । उनतक केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को पहुंचने की नहीं दिया। 

इस दौरान केजरीवाल सरकार पर तंज करते हुए अमित शाह ने कहा - केजरीवाल जी आपने दिल्ली के विकास के लिए 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाएं थे जिसको आज भी दिल्ली की जनता ढूंढ रही है कि कहां हैं । उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5 साल के बजाए महज 5 महीने नजर आने वाली केजरीवाल सरकार विज्ञापन देकर जनता की आंखों में धूल झोंक रही है। लेकिन अब दिल्ली में भाजपा की सरकार आएगी ।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा होने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा - आज मैं दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए जहां झुग्गी है वहीं मकान देने का काम नरेन्द्र मोदी जी करने वाले हैं।एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो गया है, 20 हजार झुग्गियों को मकान देने की शुरुआत हो गई है । 

उन्होंने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली। पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया बस पांच महीने में विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया। केजरीवाल जी आपने दिल्ली के विकास के लिए 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाएं थे जिसको आज भी दिल्ली की जनता ढूंढ रही है कि कहां हैं?

उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार कर कटाक्ष मारते हुए कहा - केजरीवाल जी आपके मन में भय है कि अगर आयुष्मान योजना दिल्ली में चालू हो गई तो दिल्ली की जनता और मोदी जी के बीच में जुड़ाव आ जाएगा। केजरीवाल जी मैं बता दूं कि आप गलत सोच रहे हो, जुड़ाव हो चुका है और दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ है । मोदी जी जो आयुष्मान भारत योजना लाए हैं, उसे केजरीवाल जी अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण इस योजना का लाभ गरीब को मिलने नहीं दे रहे हैं। इसका जवाब इस चुनाव में गरीब जनता आपसे मांगने वाली है । 

उन्होंने कहा भाजपा ने दिल्ली में एक साईकलवॉक की कल्पना की है । ये योजना जब जमीन में उतरेगी तो मुझे भरोसा है कि दिल्ली में प्रदूषण कम से कम 20% कम हो जाएगा ।  जब दिल्ली के ये नए रास्ते पर 50 लाख से ज्यादा यात्री जब साईकल पर जाते होंगे तो साईकल चलाना ही फैशन होने वाला है । 

वहीं दिल्ली में आप पार्टी की सरकार ने सबसे ज्यादा दिल्ली के गरीब और गांव का नुकसान किया है। मुहल्ला क्लीनिक खोलकर आप पार्टी ने लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है ।

Todays Beets: