Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News- लखनऊ कोर्ट में बम धमाका , कई वकील घायल . 3 बम जिंदा मिले ,

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News- लखनऊ कोर्ट में बम धमाका , कई वकील घायल . 3 बम जिंदा मिले ,

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वजीरगंज कोर्ट में गुरुवार सुबह बम धमाका हुआ है । इस हमले में कई वकीलों से घायल होने की बात कही जा रही है । प्राथमिक जानकारी के अनुसार , मौके पर एक बम धमाका हुआ है , जबकि वहां से तीन बम बरामद हुए हैं। घटना के बाद कोर्ट परिसर में हंगामा पसरा हुआ है । मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है । घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है । हालांकि इनमें से अधिकांश वकीलों को हल्की चोटें ही लगी हैं।  खबरें ये भी छन कर आ रही हैं कि यह आपसी विवाद के चलते एक वकील पर किया गया हमला है , जिसके तार बार एसोसिएशन के चुनावों से भी जुड़े हो सकते हैं। 

बता दें कि लखनऊ की वजीरगंज कोर्ट पर दोपहर 1 बजे के करीब एक बम धमाका हुआ । इस धमाके की चपेट में आकर बड़ी संख्या में वकील चोटिल हुए हैं। बम धमाकों के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई , जिसके चलते हुए भगदड़ में भी कुछ लोग घायल हुए हैं । बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास से तीन जिंदा बम भी मिले हैं। इन धमाकों की सूचना पाकर अभी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। 


हालांकि इस किसी आतंकी वारदात के बजाए , आपसी रंजीश के चलते हुए बमबाजी कहा जा रहा है । कुछ वकीलों का कहना है कि बार एसोसिएशन के चुनावों के चलते दो गुटों में तनाव की स्थिति थी । इस सबके चलते ही यह बमबारी हुई है । 

बहरहाल, घायलों को अभी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है , वहीं सीसीटीवी फुटैज को खंगाला जा रहा है । 

Todays Beets: