Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोककर वापस भेजा , सरकार ने किया वीजा रद्द 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोककर वापस भेजा , सरकार ने किया वीजा रद्द 

नई दिल्ली । मोदी सरकार द्वारा पिछले साल जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जहां दुनिया के कई देशों ने इसे भारत का अंदरुनी मामला करार दिया था , वहां गिनती के एक-2 देशों ने इस पर आपत्ति जताई थी । हालांकि इस दौरान भारत सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाने वाली ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद डेबी अब्राहम को दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया है । भारत सरकार ने उनका वीजा रद्द कर दिया है , जबकि उनके पास अक्तूबर 2020 तक का वीजा था । खास बात यह है कि डेबी अब्राहम ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑफ कश्मीर की अध्यक्ष हैं । 

विदित हो कि भारत सरकार ने पिछले दिनों यूरोपीय यूनियन के कुछ सांसदों को पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के दौरे पर भेजा गया था । इस सब के बीच सोमवार सुबह ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद डेबी अब्राहम को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोककर वापस भेज दिया गया है । केंद्रीय गृह मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि ब्रिटिश सांसद का ई-वीजा पहले ही रद्द कर दिया गया था। उन्हें इस बारे में सूचना भी दी गई थी । जब वह इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आईं तो उनके पास वीजा नहीं था । 


वहीं ब्रिटिश सांसद ने कहा, ‘हर किसी की तरह मैंने भी ई-वीज़ा के साथ डॉक्यूमेंट दिखाए, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मना कर दिया । मुझे बताया गया कि मेरा वीजा रद्द कर दिया गया है, वो मेरा पासपोर्ट लेकर कुछ देर के लिए चले गए। इतना ही नहीं उन्होंने ट्विटर पर भी अपनी शिकायत दर्ज की । अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं अपनी भारतीय रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी, मेरे साथ हिंदुस्तानी स्टाफ मेंबर भी थे । मैंने राजनीतिक आवाज सिर्फ ह्यूमन राइट्स के लिए उठाई । मैं अपनी सरकार के खिलाफ इस मसले पर सवाल उठाती रहूंगी। 

बता दें कि डेबी अब्राहम की गिनती भारत के द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर किए गए फैसले की आलोचना करने वालों में होती है । पांच अगस्त के बाद उन्होंने कई ऐसे ट्वीट किए हैं जो मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाते हैं । वह ब्रिटिश सांसद हैं और ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑफ कश्मीर की अध्यक्ष हैं ।  

Todays Beets: