Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार पर IT विभाग का सुपर एक्शन, 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट किया जब्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार पर IT विभाग का सुपर एक्शन, 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट किया जब्त

नई दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई और बसपा उपाध्यक्ष आनंद कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ आयकर विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की ।  आयकर विभाग ने अपनी कार्रवाई के तहत 400 करोड़ के एक बेनामी प्लॉट को भी जब्त किया है, जो नोएडा में है । आनंद कुमार की संपत्ति की जांच के दौरान आयकर विभाग को पता चला कि उनके पास नोएडा में 28328 स्क्वायर मीटर का एक बेनामी प्लॉट है, जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है । इसके बाद गत 16 जुलाई को जारी किया गया था जिस पर गुरुवार 18 जुलाई को इस प्लाट को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है।

बता दें कि बसपा सुप्रीमो के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार की 1,300 करोड़ रुपये की संपत्ति की जांच आयकर विभाग कर रहा है । विभाग ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि आनंद कुमार की संपत्ति में 2007 से 2014 तक 18,000 फीसदी की वृद्धि हुई है ।  उनकी संपत्ति 7.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,300 करोड़ रुपये हो गई है । इसके बाद उनकी संपत्ति की जांच करने में सामने आया कि उनके नाम कई बेनामी संपत्तियां भी हैं। ऐसे में विभाग ने ऐसी कंपनियों के दस्तावेज भी खंगालने शुरू कर दिए , जिसमें आनंद कुमार निदेशक हैं । ऐसी करीब 12 कंपनियां बताई जा रही हैं।


इस सब जांच के दौरान सामने आया कि उनके नाम नोएडा में 7 एकड़ में फैसला एक भूखंड भी है, जिसकी संपत्ति 400 करोड़ रुपये है । आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के इस बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था।  इसके बाद गुरुवार को आयकर विभाग ने प्लॉट जब्त कर लिया है ।

आयकर विभाग के सूत्रों का दावा है कि आनंद कुमार की कुछ और बेनामी संपत्तियों की जानकारी उनके पास है, जिसे भविष्य में जब्त किया जा सकता है । आनंद कुमार के खिलाफ हुई इस कार्रवाई की आंच मायावती तक पहुंच सकती है ।  इस मामले की जांच आयकर विभाग के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रही है । 

Todays Beets: