Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LokSabha LIVE: आजम के विवादित बोल पर महिला सांसदों का 'हल्ला बोल' , स्मृति बोलीं- पहले किसी पुरुष ने ऐसी हिमाकत नहीं की

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LokSabha LIVE: आजम के विवादित बोल पर महिला सांसदों का

नई दिल्ली । लोकसभा में आजम खां के विवादित बयान को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है । सदन में उनके बयान पर गुरुवार को मचे हंगामे के बाद शुक्रवार संसद की महिला सांसदों ने उनके खिलाफ हल्ला बोल दिया । सदन में मौजूद अमूमन हर महिला सांसंद ने आजम खान के बयान को शर्मनाक करार देते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की । इस दौरान  केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में सपा नेता की जमकर खिंचाई की । उन्होंने कहा कि मेरे 7 साल के संसदीय कार्यकाल में किसी पुरुष ने इस तरह की हिमाकत नहीं की। यह सदन महिला से जुड़ा नहीं है बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है । उन्होंने कहा कि कल यह सदन शर्मसार हुआ है और यह पूरे देश ने देखा है । वहीं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा - अब या तो आजम खां सदन में आकर माफी मांगे या फिर उनकी सदन में एंट्री को सस्पेंड कर देना चाहिए ।

लोकसभा  - संसद में आजम खां के विवादित 'शेर' पर हंगामा , अखिलेश बचाव में आए तो वो भी आपत्तिजनक शब्द बोल गए

 

किसी को महिला के अपमान का हक नहीं 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में कहा कि महिला किसी भी पक्ष की हो , इस सदन का विशेषाधिकार का है और किसी को महिला के अपमान का हक नहीं है ।  आजम खान ने इस्तीफे की बात कहकर ड्रामा किया है । 

मिमी चक्रवर्ती और कनिमोझी ने भी जताई नाराजगी

इस सब के बीच सदन में TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि कल जो हुआ वह ठीक नहीं था, इसके खिलाफ हम सभी को एक साथ आना चाहिए । उन्होंने कहा कि स्पीकर हम सभी के साथ खड़े होकर फैसला करेंगे । डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि महिला सांसद का कल अपमान हुआ है और इसकी घोर निंदा की जानी चाहिए । वहीं अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कल की घटना से न सिर्फ सदन बल्कि पूरा देश शर्मसार हुआ है । आज रामपुर की जनता भी शर्म महसूस कर रही होगा कि उन्होंने कैसे सदस्य को चुन लिया है ।


सपा सांसद आजम खां पर हुई बड़ी कार्रवाई, जौहर यूनिवर्सिटी से हटेगा अवैध कब्जा, 3 करोड़ रुपये PWD को चुकाने के आदेश

ऐसी भाषा किसी कीमत पर स्वीकार नहीं

इस सब के बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि महिला का सम्मान सभी को करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जो हुआ वह अच्छा नहीं है, इससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है । एनसीपी की सुप्रिया सुले ने आजम के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी भाषा किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होनी चाहिए, क्योंकि आने वाली पीढ़िया इसका पालन करेंगे, उन्होंने कहा कि किसी को भी सदन में किसी महिला के बारे में ऐसी टिप्पणी का हक नहीं है ।  सुले ने कहा कि उम्मीद है कि स्पीकर कड़ी कार्रवाई करेंगे और सदन को इस विषय पर एकमत रहना चाहिए ।

राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन जेल से बाहर आईं

महिला के अपमान का समर्थन नहीं करते

वहीं कांग्रेस के अधीर रंजन ने कहा कि हम भी महिलाओं का सम्मान करते हैं। सदन के भीतर भी और बाहर भी । महिला के अपमान का समर्थन कोई नहीं करता । जिन लोगों के खिलाफ शिकायत की जा रही है, उनका पक्ष हम लोगों को सुनने को नहीं मिलता ।  कांग्रेस सांसद ने कहा कि जिनके खिलाफ शिकायत है उनका पक्ष भी जान लेना चाहिए, हम किसी का समर्थन नहीं कर रहे हैं, न ही किसी की रक्षा करने के लिए खड़ा हुआ है । संसद की विशेषाधिकार कमेटी जो फैसला लेगी, हम सभी उससे सहमत होंगे ।

 

Todays Beets: