Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - संसद में कार बैरिकेट से टकराई , सुरक्षा में तैनात जवान हुए अलर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - संसद में कार बैरिकेट से टकराई , सुरक्षा में तैनात जवान हुए अलर्ट

नई दिल्ली । संसद परिसर में मंगलवार दोपहर एकाएक अफरातफरी मच गई। असल में संसद परिसर में लगा अलॉर्म एकाएक बज उठा, जिसके चलते वहां सुरक्षा में तैनात जवान अलर्ट होने के साथ ही अपनी पोजिशन लेकर किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात हो गए। कुछ देर अपनी पोजिशन में रहने के बाद पता चला कि एक सांसद की कार सुरक्षा के लिए गेट पर लगाए गए बैरिकेडिंग से टकरा गई थी, जिसके चलते वहां सुरक्षा अलर्ट के लिए लगाया गया अलार्म बज गया था। पूरी तरह से कार की चैकिंग करने के बाद जब जांच एजेंसियों ने अलार्म बजने की घटना को महज कार चालक से हुई चूक करार दिया, जिसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों ने राहत की सांस ली। 

करोलबाग होटल अग्निकांड - होटल में लकड़ी से हुई साज-सज्जा बनी 17 लोगों की मौत का कारण, घुएं से लोगों का घुट गया दम

बता दें कि संसद पर आतंकी हमला देख चुके कर्मचारी और सुरक्षाबल मंगलवार दोपहर एकाएक संसद परिसर में सुरक्षा अलर्ट अलॉर्म बजने से सजग हो गए। संसद में अलग-अलग जगहों पर तैनात जवानों ने अपनी पोजिशन ले ली। दिल्ली में आतंकी हमले के खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद एकाएक संसद परिसर में सुरक्षा अलर्ट बजने पर तैनात कुछ कर्मचारी घबरा गए। मामले की जांच शुरू हुई तो सामने आया कि एक सांसद की कार संसद परिसर में सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग से टकरा गई थी। इस कार के टकराने के साथ ही सुरक्षा अलर्ट के लिए लगा अलार्म बज उठा, जिससे सुनने के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो गए थे।

 

प्रयागराज जा रहे अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका , फ्लाइट में चढ़ने से रोकने पर सपाइयों का हंगामा

बहरहाल, पूरे मामले का सच सामने आने के बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह कार मणिपुर से कांग्रेस सांसद डॉ ठोकचोम मेनिया की है। इस घटना की जांच सुरक्षा के अधिकारी कर रहे हैं। 

Todays Beets: