Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - चिदंबरम पर सहयोग नहीं करने का आरोप , सवालों का नहीं दिया जवाब , CBI ने तैयार किया 100 सवालों का पुलिंदा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - चिदंबरम पर सहयोग नहीं करने का आरोप , सवालों का नहीं दिया जवाब , CBI ने तैयार किया 100 सवालों का पुलिंदा

नई दिल्ली । INX मीडिया घोटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है । हालांकि अब से पहले सीबीआई यह दलीलें देती रही कि चिदंबरम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह सवालों के गोलमोल जवाब देते रहे है ,  अब सीबीआई ने चिदंबरम से पूछने के लिए 100 से ज्यादा सवाल तैयार किए है । इसके साथ ही सीबीआई ने चिदंबरम द्वारा पहले दिए गए जवाबों को काउंटर करने के लिए कई सारे डॉक्यूमेंट्री एविडेंस जुटाए हुए है । इतना ही नहीं उन्हें आज दोपहर बाद 2 से 4 बजे के बीच सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा , जहां सीबीआई उनकी 14 दिनों की हिरासत की मांग करेगी । हालांकि  चिदंबरम के बेटे कार्ति पिता की जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने जा रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार , बुधवार देर रात तक एक बार फिर से चिदंबरम से सीबीआई ने कई सवालों के जवाब मांगे लेकिन चिदंबरम ने कई सवालों का जवाब नहीं दिया और चुपचाप ही रहे । पी. चिदंबरम पूरी रात शांत ही रहे । उन्होंने काफी कम बातचीत की, यहां तक कि जब सीबीआई के अफसर और डॉक्टर उनसे सवाल कर रहे थे तब भी वह शांत ही रहे । चिदंबरम को जब सीबीआई हेडक्वार्टर लाया गया तो डॉक्टरों ने उनसे कुछ सवाल पूछे । इस दौरान उनका बीपी नोट किया गया और तबीयत से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए । इस दौरान सीबीआई अफसरों ने पूछा कि वह कम्फर्टेबल हैं या नहीं? इस दौरान चिदंबरम शांत रहे , अगर बोले भी तो एक - दो शब्द । 

वहीं आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई के बाद ईडी भी उनकी गिरफ्तारी की फिराक में हैं। हाला बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी. चिदंबरम ने खुद के बेगुनाह बताया और कहा कि उन्हें फंसाया गया था ।


चिदंबरम ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया केस में उनके ऊपर कोई आरोप नही हैं । चिदंबरम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उनके बारे में बहुत तरह के भ्रम फैलाए गए । इस मामले में उनके और परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियादी आजादी है. चिदंबरम ने कहा कि अगर उन्हें जिंदगी और आजादी के बीच में चुनने कहा जाए तो वे आजादी चुनेंगे । 

 

Todays Beets: