Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टैक्स विवाद में फंस चुके वीजी सिद्धार्थ का पत्र सामने आया , लिखा - कर्जदाताओं का बहुत दबाव है, मुझे माफ करना 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टैक्स विवाद में फंस चुके वीजी सिद्धार्थ का पत्र सामने आया , लिखा - कर्जदाताओं का बहुत दबाव है, मुझे माफ करना 

 नई दिल्ली । CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के बाद से एक एक कर कई खुलासे हो रहे हैं। जहां उनका एक लेटर सामने आया है , जिसमें उन्होंने कंपनी के करोड़ों के नुकसान में होने की बात करते हुए शेयर धारकों से माफी मांगी है । इस सब के साथ ही उनके गायब होने की खबर के बीच सीसीडी के शेयर में लोअर सर्किट लग गया और यह 20 प्रतिशत तक गिर गया है । हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब वह सुर्खियों मे आए हों । वर्ष 2017 में टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग ने उनके खिलाफ जाचं की थी। उस दौरान आईटी की टीमों ने उनके 20 ठिकानों पर छापे भी मारे थे । 

Cafe Coffee Day के मालिक वीजी सिद्धार्थ का अब तक कोई सुराग नहीं, हजारों करोड़ के कर्ज में है CCD, सर्च ऑपरेशन जारी

बहरहाल, सिद्धार्थ के लापता होने के बाद उनका एक पत्र भी सामने आया है । 27 जुलाई को लिखे इस पत्र में उन्‍होंने कॉफी डे के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स और कर्मचारियों को संबोधित किया है । इस पत्र में उन्‍होंने लिखा है 37 साल के कठिन परिश्रम से अपनी कंपनियों में 30 हजार नौकरियों को सृजित किया । उस टेक्‍नोलॉजी कंपनी में भी 20 हजार नौकरियां सृजित कीं जिसमें इसकी शुरुआत से ही बड़े शेयरधारक रहे ।


उन्‍होंने अपना दर्द जाहिर करते हुए लिखा कि मुझ पर कर्जदाताओं का अत्‍यधिक दबाव है ।  किसी को धोखा देना मकसद कभी नहीं रहा लेकिन एक उद्यमी के रूप में विफल रहे ।  उम्‍मीद है कि किसी दिन आप लोग इसको समझेंगे और मुझे माफ कर देंगे । 

राज्यसभा LIVE - तीन तलाक बिल पर सदन में बहस , रविशंकर बोले - नारी न्याय , गरिमा - उस्थान का सवाल , कांग्रेस बोली - सभी महिलाओं के लिए चिंता क्यों नहीं

बता दें कि आयकर विभाग को उनके बारे में कुछ सुचनाएं मिली थीं, जिसमें उनपर 650 करोड़ रुपये की अवैध आय संबंधी कुछ जानकारी मिली थी । टैक्स की मांग के चलते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनपर कुछ बंदिश लगा दी थी । मसलन आयकर विभाग ने ही वीजी सिद्धार्थ को सीसीडी के शेयर बिक्री करने से रोका था ।  6 जनवरी 2019 को सीसीडी के 74.9 लाख शेयर बिक्री पर 6 महीने की रोक लगाई गई थी । आईटी विभाग ने उनके शेयर अपने कब्जे में ले लिए थे । आलम यह था कि सिद्धार्थ ने आयकर विभाग के पूर्व डीजी पर परेशान करने का भी आरोप लगाया था ।   

Todays Beets: