Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब रिलीज नहीं होगी फिल्म पद्मावति! सेंसर बोर्ड के गठित कमेटी ने फिल्म को किया रिजेक्ट 

अंग्वाल संवाददाता
अब रिलीज नहीं होगी फिल्म पद्मावति! सेंसर बोर्ड के गठित कमेटी ने फिल्म को किया रिजेक्ट 

नई दिल्ली । संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावति पर संकट के बादल और गहरा गए हैं। सल में सेंसर बोर्ड द्वारा बनाई गई एक कमेटी ने पद्मावती फिल्म को नकार दिया है। इस कमेटी ने, जिसमें राजपूत समाज और राजस्थान के राजघराने के लोग भी शामिल थे इन सभी ने फिल्म पद्मावती को देखने के बाद इसे रिजेक्ट कर दिया है। पिछले दिनों फिल्म के विवादित कंटेंट को लेकर राजस्थान समेत देश भर में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर जारी गतिरोध के चलते यह कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने भी फिल्म में कई कंटेंट को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई है। हालांकि फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होनी थी मगर भारी विरोध के चलते इस टाल दिया गया था लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज को लेकर ही संशय के बादल गहरा गए हैं। खबर है कि अब इस फिल्म का नाम पद्मावति की जगह पद्मावत हो सकता है। वहीं फिल्म की शुरुआत में एक सूचना जारी की जाएगी कि यह फिल्म किसी ऐतिहासिक चरित्र पर आधारित नहीं है, यह एक काल्पनिक कथा है। इसी के साथ फिल्म में मौजूद घूमर गीत में भी बदलाव हो सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- सामने आया मुंबई अग्निकांड मे खाक हुए पब के असल मालिकों का नाम, ये हाईप्रोफाइल लोग हैं पब के पार्टनर 

बता दें कि सीबीएफसी ने फिल्म को सर्टिफिकेशन देने से पहले एक एक्सपर्ट पैनल को फिल्म दिखाई। सूत्रों के मुताबिक, एक्सपर्ट पैनल ने पद्मावती फिल्म में कई चीजों को लेकर ऐतराज जताया है। फिल्म में रानी पद्मावति के चरित्र को जिस तरह प्रदर्शित किया गया है, उसे लेकर राजपूत समाज के साथ ही राजस्थान के राजघराने के लोगों ने आपत्ति जता दी है। अब सेंसर बोर्ड का इस फिल्म को लेकर क्या रुख रहेगा, ये आने वाला समय ही बताएगा। हालांकि फिल्म में कई बदलाव को लेकर कमेटी ने अपनी राय दी है। मसलन फिल्म में घूमर डांस को लेकर कुछ बदलाव करने की सलाह दी गई है। साथ ही फिल्म का नाम भी बदला जाएगा।


ये भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश के मदरसे में लड़कियों को बंधक बनाकर हो रहा यौन शोषण, पुलिस ने छुड़ाई 51 छात्राएं

विदित हो कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्म पर शूटिंग के समय से विवाद चल रहा है. पिछले साल इस फिल्म के सेट पर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ भी मारपीट हुई थी। इतना ही नहीं फिल्म के सेट में भी लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ की थी। 

Todays Beets: