Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - चिदंबरम की कोर्ट में पेशी थोड़ी देर में, रात गुजारी 3 नंबर लॉकअप में , CBI के बाद अब ED करेगी गिरफ्तार , जानें अब तक का घटनाक्रम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - चिदंबरम की कोर्ट में पेशी थोड़ी देर में, रात गुजारी 3 नंबर लॉकअप में , CBI के बाद अब ED करेगी गिरफ्तार , जानें अब तक का घटनाक्रम

नई दिल्ली । सीबीआई ने बुधवार रात पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम को INX मीडिया घोटाले में गिरफ्तार किया । इसके बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर सीबीआई मुख्यालय में उनसे पूछताछ की जा रही है । दोपहर बाद 2 बजे उन्हें सीबीआई अदालत के विशेष जज अजय कुहाड़ की अदालत में पेश किया जाएगा । इस सब के बीच पी चिदंबरम की मुश्किलें और बढ़ने जा रही हैं। असल में सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ED भी चिदंबरम को गिरफ्तार करेगी । ईडी के अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई की चिदम्बरम से पूछताछ पूरी होने के बाद ED भी उन्हें गिरफ्तार करेगी और मामले में पूछताछ करेगी. दरअसल दोनों ही एजेंसी INX मीडिया केस की जांच कर रही हैं

राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी पेशी

दोपहर 2 बजे पी. चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा । सीबीआई अदालत के विशेष जज अजय कुहाड़ की अदालत में इस मामले की सुनवाई होनी है। इस अदालत को खासकर भ्रष्टाचार के मामलों को सुनने के लिए बनाया गया है । इस दौरान सीबीआई पूर्व वित्त मंत्री की ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड मांगेगी । इससे पहले भी सीबीआई इस केस की सुनवाई के दौरान हिरासत में पूछताछ की मांग करती रही है। आईएनएक्स मीडिया केस से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में सीबीआई ने उन्हें बुधवार रात उनके जोरबाग स्थित घर से गिरफ्तार किया था ।  

लॉकअप में गुजारी पूरी रात


गिरफ्तारी के बाद चिदंबरम से जांच एजेंसी ने अपने मुख्‍यालय में देर रात तक पूछताछ की । इसके बाद पी चिदंबरम को ग्राउंड फ्लोर के 3 नंबर लॉकअप में रखा गया । यह वही लॉकअप है, जब इस बिल्डिंग का उद्धघाटन हुआ था तो पी चिदंबरम को ये लॉकअप दिखाया भी गया था कि यहां इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का लॉकअप बनाया हुआ है, जिसमें वेंटिलेशन की पूरी व्यवस्था है । चिदंबरम को रातभर सीबीआई मुख्‍यालय में रखा गया. यहां उनकी मेडिकल जांच भी कराई गई । 

कांग्रेस ने कहा- सरकार कानून का गलत इस्तेमाल कर रहे

इस सब के बाद गुरुवार दोपहर कांग्रेसी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पी. चिदंबरम के खिलाफ एक भी सबूत नहीं हैं, फिर भी सरकार ने कानून का गलत इस्तेमाल करके उन्हें सलाखों के पीछे डाला है । उन्होंने कहा कि FIR में चिदंबरम का नाम नहीं है, आरोपपत्र में भी उनका नाम नहीं है, क्योंकि सीबीआई किसी तरह का सबूत पेश नहीं कर पाई है । सुरजेवाला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश ने लोकतंत्र का गला घुटते हुए देखा है, जिस तरह से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष से काम कर रही है.सुरजेवाला ने कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । एक तरफ देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है, यही कारण है कि मोदी सरकार लोगों को ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का एक्शन ले रहे है।  रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ पी. चिदंबरम बल्कि उनके बेटे कार्ति के खिलाफ भी एक्शन ले रही है। उन्हें सिर्फ एक ही अप्रूवर के बयान पर गिरफ्तार कर लिया गया, वो भी उसके बयान पर जिनपर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है।

 

Todays Beets: