Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन ने मदद के नाम पर पाकिस्तान को लगाया चूना , N-95 कहकर अंडरवेयर से बने मास्क दिए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन ने मदद के नाम पर पाकिस्तान को लगाया चूना , N-95 कहकर अंडरवेयर से बने मास्क दिए

नई दिल्ली । भारत से दुश्मनी निभाने के लिए जो पाकिस्तान चीन का पिछलग्गु बना फिरता है , उसी चीन ने कोरोना महामारी के संकट में अपने करीबी दोस्त पाकिस्तान को बड़ा धोखा दिया है । असल में कोरोना के मद्देनजर पूरी दुनिया में मास्क की काफी मांग बढ़ गई है । कुछ ऐसी मांग पाकिस्तान में उठी तो चीन से मास्क निर्यात करवाए गए । हालांकि जब इस संकट की घड़ी में चीन से पहुंचे इन मास्क को देखा गया तो पाकिस्तानी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं । असल में ये मास्कर कुछ और नहीं बल्कि अंडरवेयर से बने मास्क हैं । पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर जोर-शोर से प्रसारित-प्रकाशित हो रही है । 

बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा रखा है । वैश्विक स्तर पर डॉक्टर इससे बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं , लेकिन इस सबके बीच पाकिस्तान को अपने करीबी दोस्त चीन से बड़ा धोखा मिला है । असल में पाकिस्तान पहले भी अपने यहां इस महामारी से लड़ने में अक्षमता जता चुका है । ऐसे में उसने चीन से मास्क मंगवाए थे । चीन में मांग आने पर मास्क भिजवा भी दिए । लेकिन अब पाकिस्तान मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि चीन ने धोखा देते हुए इन मास्क को अंडरवेयर के कपड़े से बनाकर भिजवा दिया है । इसे देखकर पाकिस्तान के लोग भड़क गए । चीन से भेजे गए मास्क पाकिस्तान के न्यूज  चैनलों की सुर्खियों में छाए हुए हैं । पाकिस्तान के अस्पतालों ने इनके इस्तेमाल से भी इनकार कर दिया ।

 

मीडिया में चल रही रिपोर्ट के मुताबिक , इस महामारी से बचने के लिए पाकिस्तान ने चीन से एन-95 मास्क की मांग की थी । पाकिस्तान की मांग पर चीन ने मास्क भिजवा दिए । लेकिन डस आयातित मास्क को देखा गया तो यह N95 की जगह  अंडरवियर से बने मास्क थे। जो कोरोना के वायरस या किसी अन्य संक्रमण को रोकने में पूरी तरह फेल हैं।

हालांकि इससे पहले चीन सरकार ने इस संकट की घड़ी में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को मदद का पूरा वायदा किया था , लेकिन एक समय हिंदी चीन- भाई भाई का नारा देकर भारत से धोखा करने वाले चीन ने पाकिस्तान को भी ऐसे मुश्किल समय में धोखा दिया है । सोशल मीडिया में पाकिस्तान के लोग इस खबर से जुड़े मुद्दे पर जमकर कटाक्ष मारते हुए नजर आ रहे हैं।

Todays Beets: