Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर से बाहर कार्यकर्ताओं का हंगामा , प्रियंका वाड्रा से नहीं मिलने देने का लगाया आरोप

अंग्वाल संवाददाता
लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर से बाहर कार्यकर्ताओं का हंगामा , प्रियंका वाड्रा से नहीं मिलने देने का लगाया आरोप

लखनऊ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार दोपहर बाद जयपुर से वापस लखनऊ लौटीं। इसके बाद उन्होंने अपने आगामी 3 दिनों की मैराथन बैठकों का दौर शुरू किया। हालांकि लखनऊ स्थिति कांग्रेस मुख्यालय में उस समय कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जब उन्होंने आरोप लगाए कि पार्टी के पदाधिकारी उन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने नहीं दे रहे हैं। कई लोगों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाए कि पार्टी के लोग पहले समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को उनसे मिलवा रहे हैं, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुबह से इंतजार करवाया जा रहा है। इस हंगामे के दौरान कई बार पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प तक की नौबत आ गई।

राहुल ने राफेल सौदे पर दागी 'ई-मेल मिसाइल', दावा - रक्षामंत्री को सौदे का पता नहीं लेकिन 10 दिन पहले अनिल अंबानी को पूरी जानकारी

बता दें कि अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के जयपुर स्थित ईडी ऑफिस में पेश होने से पहले प्रियंका गांधी उनके साथ जयपुर में थी, बाद में वह जयपुर से लखनऊ पहुंची। राजधानी पहुंचते ही उन्होंने अपने तीन दिवसीय मैराथन बैठक दौर की शुरुआत की। कांग्रेस मुख्यालय पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और अन्य लोगों का जमावड़ा था। भारी सुरक्षा के बीच प्रियंका ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की, लेकिन कुछ घंटे तक उनसे मिलने नहीं दिए जाने पर आखिरकार 3.30 बजे के करीब कई कांग्रेसी कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। 


बिकानेर जमीन घोटाला LIVE : वाड्रा की मां मौरीन से ED की पूछताछ खत्म , 11 अफसरों की टीम अब 55 सवाल लेकर रॉबर्ट के सामने

इन लोगों ने आरोप लगाया कि पार्टी के लोग पहले सपा-बसपा- और भाजपा के बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रियंका गांधी से मिलवा रहे हैं, लेकिन उन्हें सुबह से इंतजार करवाया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद लोगों ने मुख्यालय में अंदर जाने का जबरन प्रयास किया, जिसपर पुलिस वालों की उनके साथ झड़प तक की नौबत आ गई। पुलिस वालों ने भीड़ को काबू करने के लिए सख्ती दिखाई।  

Todays Beets: