Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म , महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता 4 बजे तलब , जानें क्या है सोनिया की रणनीति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म , महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता 4 बजे तलब , जानें क्या है सोनिया की रणनीति

नई दिल्ली । महाराष्ट्र में नई सरकार गठन के मुद्दे को लेकर आयोजित वर्किंग कमेटी की बैठक सोमवार दोपहर खत्म हो गई है । इस दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रभारी मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने साफ किया कि पार्टी वर्किंग कमेटी की बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन का हिस्सा बनने के मुद्दे पर चर्चा हुई , लेकिन अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है । महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेताओं के साथ आज शाम 4 बजे पार्टी आलाकमान की एक बैठक होनी है । इसके बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ही कोई अंतिम फैसला लेंगी । हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने जयपुर में मौजूद महाराष्ट्र कांग्रेस के 44 में से 37 विधायकों ने शिवसेना को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है तो उन्होंने कहा कि जब पार्टी आलाकमान ने खुद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाकर बातचीत करने का फैसला लिया है तो इसमें चिट्ठी का कोई मतलब नहीं बनता । 

बता दें कि कुछ समय पहले तक शिवसेना के निशाने पर रहने वाली कांग्रेस पार्टी और पार्टी आलाकमान का रुख महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अभी साफ नहीं हो पाया है । एक समय शिवसेना को किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं देने वाली कांग्रेस अब कुछ भी साफ नहीं बोल रही है । असल में इस मुद्दे पर न तो पार्टी अपनी को जल्दबाजी दिखाना चाहती है , न ही यह दिखाना चाहती है कि उसे सत्ता में आने की कोई लालसा है । लेकिन पिछले कुछ दिनों की तुलना में अब कांग्रेस के रुख में बदलाव तो आया है । 


कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सोमवार सुबह आयोजित बैठक के खत्म होने के बाद बाहर निकले , महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर वर्किंग कमेटी में मंथन किया गया । कई मुद्दों पर बात की गई है । अब महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है । इसके बाद सोनिया गांधी इन नेताओँ के साथ एक बैठक करेंगी , जिसके बाद ही कोई निर्णय सामने आएगा । 

 

Todays Beets: