Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इटली में हनीमून मनाकर लौटी युवती आईसोलेशन सेंटर से भागी , कोरोना होने के बावजूद आगरा में परिजनों संग मिली

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इटली में हनीमून मनाकर लौटी युवती आईसोलेशन सेंटर से भागी , कोरोना होने के बावजूद आगरा में परिजनों संग मिली

आगरा । इटली से हनीमून मनाकर वापस भारत के बेंगलुरु लौटी एक युवती का पति जांच में कोरोना वायरस से ग्रसित पाया गया ।  ऐसे में उसे भी कुछ समय से लिए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया । लेकिन वह घबराकर आइसोलेशन सेंटर से भाग निकली । गत 8 मार्च को वह बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़ने के बाद दिल्ली और वहां से ट्रेन पकड़कर अपने मायके आगरा जा पहुंची । आगरा के स्वास्थ्य विभाग को इस घटनाक्रम की जानकारी मिली तो वह हरकत में आई । आगरा के सीएमओ मुकेश कुमार वत्स की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी महिला के घर पहुंचे तो पाया कि वह 8 सदस्यों के साथ रह रही है । अब जब उसका कोरोना टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया है । 

बता दें कि महामारी बनकर उभरे इस कोरोना वायरस के चलते देश-दुनिया में अब तक पांच हजार लोगों की मौत हो गई है । संदिग्धों को दुनिया भर में आईसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है , जहां उनकी जांच की जा रही है । भारत पर भी इस संक्रामक वायरस का बहुत बुरा असर पड़ रहा है । केंद्र सरकार इसके लिए सरकार ने नागरिकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और भीड़भाड़ वाल जगहों पर जानें से बचने के लिए कहा है । 

इस सब के बीच आगरा की एक युवती ने अपनी नासमझी के चलते बड़ा संकट खड़ा कर दिया है । बता दें कि फरवरी में ही इस युवती की शादी हुई और इसके बाद वे हनीमून पर इटली चले गए । वहां से वे दोनों ग्रीस और फ्रांस भी गए थे । दोनों 27 फरवरी को मुंबई आए थे और वहां से बेंगलुरु वहुंचे । गत 7 मार्च को महिला के पति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला एतिहातन उसे भी जांच के लिए आईसोलेशन सेंटर में रखा गया , लेकिन यह वहां से भाग निकली और फ्लाइट पकड़कर दिल्ली और वहां से ट्रेन पकड़कर आगरा पहुंच गई । 


बाद में उसकी जांच की गई तो उसकी हिस्ट्री सामने आई , आगरा स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई । आगरा के सीएमओ मुकेश कुमार वत्स की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी महिला के घर पहुंचे तो पाया कि वह 8 सदस्यों के साथ रह रही है। उसका कोरोना टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया । इसके बाद उसके घर के सभी सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया । अब स्वास्थ्य विभाग महिला के ट्रैवल रूट को ट्रेस कर रहा है । स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों की जांच करना चाहता है जो महिला के आसपास फ्लाइट या ट्रेन में मौजूद थे ताकि किसी को भी कोरोना संक्रमण की कोई भी आशंका खारिज की जा सके। 

हालांकि महिला की लापरवाही से बेंगलुरु और दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं । सवाल उठ रहे हैं कि जब एयरपोर्ट पर स्क इसलिए है कि जब एयरपोर्ट्स पर हाल फिलहाल में विदेश यात्रा करने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है तो महिला उससे कैसे बच निकली? आखिर महिला की स्क्रीनिंग क्यों नहीं की गई या अगर स्क्रीनिंग हुई तो उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान क्यों नहीं हो सकी? 

Todays Beets: